ETV Bharat / state

BJP कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे खट्टर और धर्मेंद्र प्रधान, हैट्रिक लगाने का किया दावा - Ambala BJP workers conference

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

अंबाला बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया है. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस को भी जमकर आड़े हाथ लिया है.

AMBALA BJP WORKERS CONFERENCE
अंबाला बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा मंगलवार को अंबाला में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे, जहां अंबाला से बीजेपी प्रत्याशी असीम गोयल और जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने शॉल और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिसकी सरकार केंद्र में होती है, उसी की सरकार प्रदेश में बनती है. हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया.

सभी 9 सीटें हम जीतेंगे : पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंबाला से बीजेपी के प्रत्याशी असीम गोयल चुनाव लड़ रहे हैं और यहां से विनोद शर्मा का आज इन्हें समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि मेयर शक्ति रानी शर्मा भी बीजेपी में शामिल हुई हैं, जो कालका से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि इनके बीजेपी में आने से अंबाला लोक सभा की सभी नौ की नौ सीटें हम जीतने वाले हैं.

अंबाला बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें : " कांग्रेस के इलेक्ट्रॉनिक ताले की चाबी मेरे पास, जिसको चाहेंगे मिला लेंगे" - Manoharlal Khattar in Yamunanagar

कुमारी सैलजा पर ये बोले खट्टर : भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के बड़े नेताओं की ओर से कुमारी सैलजा के कांग्रेस में ही रहने के दिए गए बयान पर खट्टर ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को अगर इस मुद्दे पर सफाई देनी पड़ रही है तो कुछ न कुछ तो पीछे जरूर हुआ होगा. कांग्रेसी नेता दो लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस के राज में हरियाणा का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा था. हमने उनको बाहर निकला. आज युवाओं में योग्यता बाहर आ रही है. बीजेपी सरकार में बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां मिल रही है. उन्होंने कहा कि गांव के लोग इसको समझ रहे हैं कि 'पल्ले नहीं दाने कांग्रेस चली भुनाने'. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया और कहा कि इसका जवाब जनता देगी.

विनोद शर्मा ने दिया भाजपा को समर्थन : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने भी आज बीजेपी को पूरी तरह से समर्थन देने की बात कही और बीजेपी के लिए प्रचार करने की बात कही. उन्होंने असीम गोयल को तीसरी बार रिकॉर्ड मतों से जीतकर आने की बात भी कही.

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया भतीजे के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन, बोले- मैं कांग्रेस की तकलीफ समझता हूं - Manohar Lal Nephew

धर्मेंद्र प्रधान ने भी साधा निशाना : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित नेत्री को अपशब्द कहती हैं.

अंबाला: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा मंगलवार को अंबाला में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे, जहां अंबाला से बीजेपी प्रत्याशी असीम गोयल और जिला अध्यक्ष मनदीप राणा ने शॉल और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिसकी सरकार केंद्र में होती है, उसी की सरकार प्रदेश में बनती है. हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया.

सभी 9 सीटें हम जीतेंगे : पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंबाला से बीजेपी के प्रत्याशी असीम गोयल चुनाव लड़ रहे हैं और यहां से विनोद शर्मा का आज इन्हें समर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि मेयर शक्ति रानी शर्मा भी बीजेपी में शामिल हुई हैं, जो कालका से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि इनके बीजेपी में आने से अंबाला लोक सभा की सभी नौ की नौ सीटें हम जीतने वाले हैं.

अंबाला बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन (Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें : " कांग्रेस के इलेक्ट्रॉनिक ताले की चाबी मेरे पास, जिसको चाहेंगे मिला लेंगे" - Manoharlal Khattar in Yamunanagar

कुमारी सैलजा पर ये बोले खट्टर : भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के बड़े नेताओं की ओर से कुमारी सैलजा के कांग्रेस में ही रहने के दिए गए बयान पर खट्टर ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को अगर इस मुद्दे पर सफाई देनी पड़ रही है तो कुछ न कुछ तो पीछे जरूर हुआ होगा. कांग्रेसी नेता दो लाख युवाओं को नौकरी देने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस के राज में हरियाणा का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा था. हमने उनको बाहर निकला. आज युवाओं में योग्यता बाहर आ रही है. बीजेपी सरकार में बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां मिल रही है. उन्होंने कहा कि गांव के लोग इसको समझ रहे हैं कि 'पल्ले नहीं दाने कांग्रेस चली भुनाने'. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाया और कहा कि इसका जवाब जनता देगी.

विनोद शर्मा ने दिया भाजपा को समर्थन : पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने भी आज बीजेपी को पूरी तरह से समर्थन देने की बात कही और बीजेपी के लिए प्रचार करने की बात कही. उन्होंने असीम गोयल को तीसरी बार रिकॉर्ड मतों से जीतकर आने की बात भी कही.

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने किया भतीजे के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का खंडन, बोले- मैं कांग्रेस की तकलीफ समझता हूं - Manohar Lal Nephew

धर्मेंद्र प्रधान ने भी साधा निशाना : केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित नेत्री को अपशब्द कहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.