करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल शनिवार को करनाल पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी बैठक में चर्चा की. उसके बाद उन्होंने लोगों की जन समस्याओं को सुना. करनाल जिले की सभी 9 विधानसभाओं में जनसंवाद के कार्यक्रम होंगे.
कांग्रेस पर मनोहर लाल का निशाना: इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मनोहर लाल ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि अब कांग्रेस का झूठ नहीं चलेगा. कांग्रेस के बारे में हरियाणा और देश की जनता जान चुकी है. इसलिए उनका अब झूठ चलने वाला नहीं है. एक बार फिर से हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुटी हुई है.
राहुल गांधी को भी लिया आड़े हाथ: वहीं, मनोहर लाल ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वे समाज को गाली दे रहे हैं. पता नहीं वह किस सोच के इंसान हैं. जो इस प्रकार की बात बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस बात का जवाब देश की जनता उनको देगी. क्योंकि वह बिना कुछ सोचे किसी पर भी ऐसे नहीं करते हैं, जो लोगों को आहत करते हैं. अब देश की जनता उनके बारे में जान चुकी है और उसका जवाब देश की जनता ही देगी.
क्राइम पर क्या बोले मनोहर लाल: हरियाणा में बढ़ते क्राइम पर मनोहर लाल ने चिंता जाहिर की है. विदेशों से आ रहे फोन काल को लेकर केंद्र स्तर की एजंसी को बताया जाता है हमारे प्रदेश की सभी पुलिस एजेंसी क्राइम पर काम कर रही है ज्यादातर मामले विदेश से धमकी देने के और अन्य प्रकार के आ रहे हैं जिस पर हम समय-समय पर राष्ट्रीय एजेंसी को अवगत करा रहे हैं और वह विदेश के एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रही है.
करनाल में लगाया जनता दरबार: बता दें कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में जनता दरबार लगाया. उन्होंने अधिकारियों के मौके पर जनता की समस्याओं का समाधान करने के भी आदेश दिए. उन्होंने कहा कि करनाल में करीब 200 लोगों की शिकायतों को सुना गया. इन शिकायतों में कुछ विषय ऐसे होते हैं जिसमें केंद्र का रोल होता है. जनता की शिकायतों को सुना गया है. वहीं, मनोहर लाल ने कहा कि करनाल अभी एनसीआर का हिस्सा है. कई जगह थी जिसे एनसीआर से बाहर करने की बात चल रही थी, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं है.