भीलवाड़ा: शाहपुरा जिले की प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने बुधवार को हरियालो राजस्थान के तहत वन महोत्सव का आगाज किया. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर सरकार बजट सत्र खत्म होने के बाद डिनर का आयोजन करती है. हमने भी इस परंपरा का निर्वहन किया है.
वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री व सत्ताधारी पार्टी के विधायकों के फिल्म देखने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जनता के टैक्स का पैसा खर्च करने जैसे आरोप लगाए. इस आरोप पर पलटवार करते हुए बाघमार ने कहा कि विधानसभा सत्र खत्म होने से शुरू से ही एक ट्रेंड चला आ रहा है कि जब बजट सेशन खत्म होता है, तो सभी लोग अपनी-अपनी बात सरकार के सामने रखते हैं. सरकार कोई भी रही हो, बजट सत्र खत्म होने के दिन मुख्यमंत्री अपनी ओर से अपने विधायकों को डिनर भी देते हैं. यह परंपरा शुरू से ही रही है. कांग्रेस के समय भी थी. इसमें कुछ नया नहीं है. हमने उस परंपरा का निर्वहन किया है.
इससे पहले बाघमार ने शाहपुरा जिला मुख्यालय पर वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने बताया कि जिले में 18 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने शहर के पटेल नगर में हरियाली तीज के मौके पर वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण किया. इस दौरान जिला प्रमुख बरजी बाई भील, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, जिला कलेक्टर नमित मेहता जिला व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे.
हरियाली महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद बाघमार ने भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों संग बैठक ली. बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार ने जो बजट पेश किया है, उसका धरातल पर क्रियान्वयन किया जाए, जिससे हर आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.