ETV Bharat / state

मनजिंदर सिंह सिरसा ने सीएम केजरीवाल की चुनाव आयोग से की शिकायत, सीएए पर बयान का मामला

Manjinder Singh Sirsa Complained to EC: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सीएए पर दिए बयान को लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चुनाव आयोग में शिकायत दी है. साथ ही उन्होंने आयोग से तीन मांगें भी की हैं. पढ़ें पूरी खबर..

manjinder singh sirsa complain ec
manjinder singh sirsa complain ec
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 15, 2024, 7:52 PM IST

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मामले में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दी है. उन्होंने कहा है कि सीएम केजरीवाल सीएए के बारे में गलत जानकारी देकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

सिरसा ने कहा है कि हिंदू और सिख भाई पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहे थे, लेकिन जब उनकी इज्जत और धर्म पर बात आ गई, तो वह लौटकर भारत आ गए. ऐसे में भारत सरकार ने उनको नागरिकता देने के लिए एक कानून लाया, लेकिन कुछ राजनीतिक दल लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. ऐसे शरणार्थी हिंदू और सिख भाइयों ने हमसे व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से कहा कि हमें बलात्कारी बताकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जो कि गलत है.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दूसरे देशों से आए हिंदू और सिख धर्म के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, उसको लेकर हमने चुनाव आयोग को शिकायत दी है. शिकायत में हमने बताया है कि जो दूसरे देशों से जान बचाकर यहां आए, ऐसे लोगों को बलात्कारी बताया जा रहा है. साथ ही उनके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि उनके यहां आने से नौकरियां खत्म हो जाएगी. केजरीवाल हिंदू और सिख शरणार्थियों के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि बांग्लादेश से रोहिंग्याओं के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला और उन्हें राशन और पैसे दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-सांसद मनोज तिवारी ने कहा- CAA को लेकर फेक न्यूज फैला रहे अरविंद केजरीवाल, सिरसा भी CM पर भड़के

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि सिर्फ चुनाव में वोट हासिल करने के लिए ही ऐसी गलत बयानबाजी की जा रही है. यह वही अरविंद केजरीवाल हैं जो कोविड महामारी के समय दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक से आकर कहते थे कि हमारे लोगों की मदद करें और उन्हें लंगर पहुंचाएं. हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, उनके एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल, जिससे ये चीज प्रसारित की जा रही है उसपर रोक लगाई जाए और जो भी टीवी चैनल इसे दिखा रहे हैं उसपर भी रोक लगाई जाए.

यह भी पढ़ें-हिंदू शरणार्थियों के प्रदर्शन पर गुस्से में केजरीवाल, कहा- इन पाकिस्तानियों को जेल में होना चाहिए

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच गतिरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मामले में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चुनाव आयोग को लिखित शिकायत दी है. उन्होंने कहा है कि सीएम केजरीवाल सीएए के बारे में गलत जानकारी देकर वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

सिरसा ने कहा है कि हिंदू और सिख भाई पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रहे थे, लेकिन जब उनकी इज्जत और धर्म पर बात आ गई, तो वह लौटकर भारत आ गए. ऐसे में भारत सरकार ने उनको नागरिकता देने के लिए एक कानून लाया, लेकिन कुछ राजनीतिक दल लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. ऐसे शरणार्थी हिंदू और सिख भाइयों ने हमसे व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से कहा कि हमें बलात्कारी बताकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जो कि गलत है.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दूसरे देशों से आए हिंदू और सिख धर्म के लोगों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, उसको लेकर हमने चुनाव आयोग को शिकायत दी है. शिकायत में हमने बताया है कि जो दूसरे देशों से जान बचाकर यहां आए, ऐसे लोगों को बलात्कारी बताया जा रहा है. साथ ही उनके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि उनके यहां आने से नौकरियां खत्म हो जाएगी. केजरीवाल हिंदू और सिख शरणार्थियों के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि बांग्लादेश से रोहिंग्याओं के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला और उन्हें राशन और पैसे दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें-सांसद मनोज तिवारी ने कहा- CAA को लेकर फेक न्यूज फैला रहे अरविंद केजरीवाल, सिरसा भी CM पर भड़के

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि सिर्फ चुनाव में वोट हासिल करने के लिए ही ऐसी गलत बयानबाजी की जा रही है. यह वही अरविंद केजरीवाल हैं जो कोविड महामारी के समय दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबंधक से आकर कहते थे कि हमारे लोगों की मदद करें और उन्हें लंगर पहुंचाएं. हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, उनके एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल, जिससे ये चीज प्रसारित की जा रही है उसपर रोक लगाई जाए और जो भी टीवी चैनल इसे दिखा रहे हैं उसपर भी रोक लगाई जाए.

यह भी पढ़ें-हिंदू शरणार्थियों के प्रदर्शन पर गुस्से में केजरीवाल, कहा- इन पाकिस्तानियों को जेल में होना चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.