ETV Bharat / state

दिल्ली में मनीष सिसोदिया की पदयात्रा जारी, मंगोलपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे - Manish Sisodia DELHI march - MANISH SISODIA DELHI MARCH

Manish Sisodia DELHI march : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मनीष सिसोदिया पदयात्रा कर रहे हैं. मंगलवार को उनकी यात्रा मंगोलपुरी विधानसभा पहुंची. मंगोलपुरी में उनकी पदयात्रा के दौरान भाजपा ने काले झंडे दिखाए और उनकी पदयात्रा का जमकर विरोध किया.

मनीष सिसोदिया की पदयात्रा के दौरान भाजपा ने दिखाए काले झंडे
मनीष सिसोदिया की पदयात्रा के दौरान भाजपा ने दिखाए काले झंडे (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद मंगलवार को मंगोलपुरी विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक इक्कठा हुए, जिन्होंने मनीष सिसोदिया का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

पदयात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया को दिखाए गए काले झंडे

वहीं पदयात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया को काले झंडे दिखाए गए. इस दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए और सिसोदिया को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं को घेर लिया. जबकि कई जगह उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि भाजपा की यह रणनीति कितना कारगर साबित होती है.

पदयात्रा को देखकर घबरा गई है भाजपा -सिसोदिया

भाजपा के इस विरोध पर सिसोदिया ने कहा कि पदयात्रा को देखकर भाजपा घबरा गई है. उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है. हम स्कूल दिखा सकते है, अस्पताल दिखा सकते है और वो केवल काले झंडे दिखा सकते है. जबकि प्रदर्शन कर रहे तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये पदयात्रा नहीं, बल्कि दिल्ली के अलग अलग इलाकों में ये शराब ठेका खोलने के लिए जगह देखी जा रही है. इसलिए हमने विरोध किया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव को लेकर 1 सितंबर से ‘AAP के विधायक-आपके द्वार’ अभियान शुरू करेगी AAP -

दिल्ली की सभी विधानसभाओं में होगी सिसोदिया की पदयात्रा

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर आगे भी बाहरी जिले में जहां भी इस तरह की मनीष सिसोदिया की पदयात्रा होगी, वहां हम इसी प्रकार से काले झंडे दिखाकर उनका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे.गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया की पदयात्रा दिल्ली की सभी विधानसभाओं में होगी और आगामी चुनाव तक चलती रहेगी. ताकि चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा दिल्ली की जनता के साथ संपर्क साधा जा सके.

ये भी पढ़ें : भाजपा के इशारों पर काम कर रही है सीबीआई, जेल से जल्दी बाहर आएंगे सीएम केजरीवाल- मनीष सिसोदिया -

नई दिल्ली: कथित शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद मंगलवार को मंगोलपुरी विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक इक्कठा हुए, जिन्होंने मनीष सिसोदिया का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

पदयात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया को दिखाए गए काले झंडे

वहीं पदयात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया को काले झंडे दिखाए गए. इस दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए और सिसोदिया को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं को घेर लिया. जबकि कई जगह उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि भाजपा की यह रणनीति कितना कारगर साबित होती है.

पदयात्रा को देखकर घबरा गई है भाजपा -सिसोदिया

भाजपा के इस विरोध पर सिसोदिया ने कहा कि पदयात्रा को देखकर भाजपा घबरा गई है. उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है. हम स्कूल दिखा सकते है, अस्पताल दिखा सकते है और वो केवल काले झंडे दिखा सकते है. जबकि प्रदर्शन कर रहे तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये पदयात्रा नहीं, बल्कि दिल्ली के अलग अलग इलाकों में ये शराब ठेका खोलने के लिए जगह देखी जा रही है. इसलिए हमने विरोध किया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव को लेकर 1 सितंबर से ‘AAP के विधायक-आपके द्वार’ अभियान शुरू करेगी AAP -

दिल्ली की सभी विधानसभाओं में होगी सिसोदिया की पदयात्रा

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर आगे भी बाहरी जिले में जहां भी इस तरह की मनीष सिसोदिया की पदयात्रा होगी, वहां हम इसी प्रकार से काले झंडे दिखाकर उनका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे.गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया की पदयात्रा दिल्ली की सभी विधानसभाओं में होगी और आगामी चुनाव तक चलती रहेगी. ताकि चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा दिल्ली की जनता के साथ संपर्क साधा जा सके.

ये भी पढ़ें : भाजपा के इशारों पर काम कर रही है सीबीआई, जेल से जल्दी बाहर आएंगे सीएम केजरीवाल- मनीष सिसोदिया -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.