नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई के मामले में न्यायिक हिरासत 15 जुलाई तक बढ़ा दी है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया.
Delhi Court extends Judicial Custody of Delhi's former deputy CM Manish Sisodia till July 15 in CBI case of Excise Policy case https://t.co/6pBzodGA9c
— ANI (@ANI) July 6, 2024
आज मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट जमानत दे चुका है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.
बता दें कि 21 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी से संरक्षण नहीं मिलने के बाद ईडी ने 21 मार्च को ही देर शाम को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया था. सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने का आदेश दिया है. इस मामले में केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल ने अपनी सीबीआई गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है, केजरीवाल ने सीबीआई के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी है.
बता दें कि ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. सिसोदिया को पहले सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था। दिल्ली हाईकोर्ट ने 21 मई को मनीष सिसोदिया की सीबीआई और ईडी के मामले में जमानत याचिका खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया और के कविता को कोर्ट से फिर लगा झटका, 25 जुलाई तक बढ़ी हिरासत