ETV Bharat / state

मंडी में गेस्ट टीचर भर्ती का युवाओं ने किया विरोध, सुक्खू सरकार मोये-मोये के लगाए नारे - Himachal guest teacher recruitment

Protest Against Guest Lecturer Recruitment: मंडी में गेस्ट टीचर भर्ती के खिलाफ युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने सुक्खू सरकार मोये-मोये के नारे भी लगाए.

Etv Bharat
गेस्ट टीचर भर्ती का युवाओं ने किया विरोध
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 8:07 PM IST

गेस्ट टीचर भर्ती का युवाओं ने किया विरोध

मंडी: हिमाचल प्रदेश में गेस्ट टीचर भर्ती के विरोध में युवाओं ने मंडी में सुक्खू सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. युवाओं ने मंडी शहर के पड्डल मैदान से डीसी ऑफिस गेट तक विरोध रैली निकाली. इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने सुक्खू सरकार मोये-मोये के नारे लगाए.

प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि हिमाचल में यह पहली सरकार है, जो शिक्षकों की भर्ती कमीशन के माध्यम से नहीं, बल्कि गेस्ट टीचर के तौर पर कर रही है. जिसका सभी युवा विरोध कर रहे हैं. युवाओं को आस थी कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद उनके साथ न्याय होगा और लंबित रिजल्ट भी जल्द निकाले जाएंगे, लेकिन इसके विपरीत युवाओं के साथ यह सरकार भी छल के अलावा और कुछ नहीं कर रही है.

प्रदर्शन में शामिल विवेक ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार पैसे बचाने के लिए शिक्षकों की नियुक्तियां करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. शिक्षण संस्थानों में गेस्ट टीचर भर्ती होने के बाद शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने प्रदेश सरकार से गेस्ट टीचर की जगह कमीशन के माध्यम से भर्ती करने की मांग उठाई है.

वहीं, सयाल सिंह ठाकुर ने कहा कि गेस्ट टीचर भर्ती प्रदेश के उन लाखों युवाओं के साथ अन्याय है, जो दिन रात लाइब्रेरी में बैठकर सरकारी नौकरी के लिए पढ़ाई कर रहे हैं. यदि प्रदेश सरकार अपने इस निर्णय को जल्द वापस नहीं लेती है तो, पूरे प्रदेश के बेरोजगार युवा सड़कों पर होंगे. इतना ही नहीं युवा विधानसभा का भी घेराव करने के साथ अपने हकों के लिए अनशन पर बैठने से भी गुरेज नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: गेस्ट टीचर पॉलिसी पर बैकफुट पर सुक्खू सरकार, युवाओं का विरोध बढ़ने पर सीएम ने लगाई रोक

गेस्ट टीचर भर्ती का युवाओं ने किया विरोध

मंडी: हिमाचल प्रदेश में गेस्ट टीचर भर्ती के विरोध में युवाओं ने मंडी में सुक्खू सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. युवाओं ने मंडी शहर के पड्डल मैदान से डीसी ऑफिस गेट तक विरोध रैली निकाली. इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने सुक्खू सरकार मोये-मोये के नारे लगाए.

प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि हिमाचल में यह पहली सरकार है, जो शिक्षकों की भर्ती कमीशन के माध्यम से नहीं, बल्कि गेस्ट टीचर के तौर पर कर रही है. जिसका सभी युवा विरोध कर रहे हैं. युवाओं को आस थी कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद उनके साथ न्याय होगा और लंबित रिजल्ट भी जल्द निकाले जाएंगे, लेकिन इसके विपरीत युवाओं के साथ यह सरकार भी छल के अलावा और कुछ नहीं कर रही है.

प्रदर्शन में शामिल विवेक ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार पैसे बचाने के लिए शिक्षकों की नियुक्तियां करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है. शिक्षण संस्थानों में गेस्ट टीचर भर्ती होने के बाद शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा. उन्होंने प्रदेश सरकार से गेस्ट टीचर की जगह कमीशन के माध्यम से भर्ती करने की मांग उठाई है.

वहीं, सयाल सिंह ठाकुर ने कहा कि गेस्ट टीचर भर्ती प्रदेश के उन लाखों युवाओं के साथ अन्याय है, जो दिन रात लाइब्रेरी में बैठकर सरकारी नौकरी के लिए पढ़ाई कर रहे हैं. यदि प्रदेश सरकार अपने इस निर्णय को जल्द वापस नहीं लेती है तो, पूरे प्रदेश के बेरोजगार युवा सड़कों पर होंगे. इतना ही नहीं युवा विधानसभा का भी घेराव करने के साथ अपने हकों के लिए अनशन पर बैठने से भी गुरेज नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: गेस्ट टीचर पॉलिसी पर बैकफुट पर सुक्खू सरकार, युवाओं का विरोध बढ़ने पर सीएम ने लगाई रोक

Last Updated : Jan 20, 2024, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.