मंडी: नगर परिषद सरकाघाट के बैहड़ वार्ड में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया. जोहड़ का मोड़ के पास एक तेज रफ्तार टिप्पर की चपेट में एक युवक आ गया. हादसा इतना भीषण था टिप्पर एक खंभे से टकराकर सड़क किनारे पलट गया. वहीं, इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे के बाद टिप्पर ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पकड़ लिया गया.
सरकाघाट में यह हादसा उस समय हुआ जब यह युवक रोजमर्रा की तरह अपने होटल बरछवाड़ के लिए पैदल जा रहा था. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार टिप्पर ने उसे जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में टिप्पर ने रितेश को बुरी तरह से कुचल दिया. हादसे में उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए और उसके खून से सड़क लाल हो गई. हादसे में रितेश शर्मा (33 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. मृतक डबरोग का रहने वाला था. हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पकड़ लिया गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टिप्पर चालक इतनी तेज रफ्तार से जा रहा था कि युवक को कुचलने के बाद सड़क किनारे रखी पानी की टंकी को रौंदते हुए टेलीफोन के खंभे से टकरा कर पलट गया. हादसे के बाद टिपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को वहां से गुजर रहे किसी गाड़ी ड्राइवर ने दी. सरकाघाट पुलिस को देरी से घटनास्थल पर पहुंची, तब तक मौके पर मृतक के परिजन और अन्य ग्रामीण पहुंच गए थे.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल सरकाघाट में करवा कर परिजनों को सौंप दिया और टिप्पर चालक को भी हिरासत में ले लिया है. टिपर चालक की पहचान कृष्ण चंद निवासी मंडी के रूप में हुई है.
डीएसपी संजीव गौतम ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया की पुलिस ने आरोपी टिप्पर ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी के धारा 279 व 304 ए के तहत तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और हत्या करने का मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मेले में दुकान लगाने के लिए घर से निकले थे 2 भाई, थुनाग में नाले में गिरा टेंपो, एक की मौत, दूसरा घायल