ETV Bharat / state

कार सवार 3 लोगों से हेरोइन की खेप बरामद, आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ - Mandi Crime News - MANDI CRIME NEWS

MANDI CRIME NEWS: लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बावजूद हिमाचल प्रदेश में ड्रग्स, शराब और हेरोइन जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है. हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा के साथ विधानसभा उपचुनाव भी होने हैं. ऐसे में पुलिस पहले से अलर्ट है. इसी को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. शक के आधार पर मंडी पुलिस ने एक ही कार पर सावर तीन लोगों को हेरोइन रखने के जुर्म में हिरासत में लिया है.

POLICE RECOVERED 287 GRAMS OF HEROIN FROM 3 PEOPLE IN CAR
पुलिस ने कार सवार 3 लोगों से 287 ग्राम हेरोइन बरामद
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 8:20 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 12:39 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडी जिला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 3 लोगों से 287 ग्राम हेरोइन बरामद की है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिनों तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. आरोपियों के खिलाफ थाना बल्ह में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

अलग-अलग पुलिस थानों में 10 केस पंजीकृत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिवालसर देवराज प्रभारी पुलिस चौकी सह एएसआई अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ जब बनौण में बाबा बालक नाथ मंदिर के पास नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे. इस दौरान एक ऑल्टो कार जिसमें ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति बतौल निवासी दीपक सिंह, भांबला निवासी करतार सिंह, वाहनवी निवासी अनुराग शर्मा बैठे थे. शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो फुट मैट के नीचे 287 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग पुलिस थानों में 10 केस पंजीकृत किए गए हैं. इनमें 95 बोतल देसी शराब, 8 बोतल अंग्रेजी शराब और 8.75 लीटर अवैध शराब बरामद की गई हैं. सभी मामले में जांच जारी है.

मंडी की एसपी साक्षी ने क्या कहा: एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा "हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी के तहत पुलिस राज्य भर में समय-समय पर चेकिंग अभियान चला रही है. आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि वे नशे की खेप कहां से लेकर आ रहे थे और इसे कहां सप्लाई करने जा रहे था. फिलहाल इस मामले में तफ्तीश जारी है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस अलर्ट! आचार संहिता के बाद 1.20 करोड़ की अवैध शराब और लाखों के मादक पदार्थ पकड़े - Himachal Pradesh Police

मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडी जिला पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 3 लोगों से 287 ग्राम हेरोइन बरामद की है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिनों तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. आरोपियों के खिलाफ थाना बल्ह में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

अलग-अलग पुलिस थानों में 10 केस पंजीकृत: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिवालसर देवराज प्रभारी पुलिस चौकी सह एएसआई अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ जब बनौण में बाबा बालक नाथ मंदिर के पास नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे. इस दौरान एक ऑल्टो कार जिसमें ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति बतौल निवासी दीपक सिंह, भांबला निवासी करतार सिंह, वाहनवी निवासी अनुराग शर्मा बैठे थे. शक के आधार पर कार की तलाशी ली गई तो फुट मैट के नीचे 287 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग पुलिस थानों में 10 केस पंजीकृत किए गए हैं. इनमें 95 बोतल देसी शराब, 8 बोतल अंग्रेजी शराब और 8.75 लीटर अवैध शराब बरामद की गई हैं. सभी मामले में जांच जारी है.

मंडी की एसपी साक्षी ने क्या कहा: एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा "हिमाचल प्रदेश में 1 जून को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी के तहत पुलिस राज्य भर में समय-समय पर चेकिंग अभियान चला रही है. आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि वे नशे की खेप कहां से लेकर आ रहे थे और इसे कहां सप्लाई करने जा रहे था. फिलहाल इस मामले में तफ्तीश जारी है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस अलर्ट! आचार संहिता के बाद 1.20 करोड़ की अवैध शराब और लाखों के मादक पदार्थ पकड़े - Himachal Pradesh Police

Last Updated : Apr 2, 2024, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.