ETV Bharat / state

पंडोह डैम के अब पांचों गेट फंक्शनल, बड़ा खतरा टला, अब पावर जनरेशन पर BBMB का फोकस - Pandoh Dam All Gates functional - PANDOH DAM ALL GATES FUNCTIONAL

Pandoh Dam Completely functional: मंडी जिले में पंडोह डैम के सभी गेट फंक्शनल हो गए हैं. जो दो गेट सिल्ट के कारण जाम हुए थे वे भी अब खोल दिए गए हैं. अब बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा पावर जनरेशन पर फोकस किया जा रहा है.

Pandoh Dam Completely functional
मंडी पंडोह डैम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 4, 2024, 2:27 PM IST

मंडी: पंडोह डैम के सभी पांचों गेट फंक्शनल हो गए हैं और अब बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा पावर जनरेशन पर फोकस किया जा रहा है. बता दें कि भारी मात्रा में सिल्ट आने के कारण पंडोह डैम के दो गेट जाम हो गए थे, जिन्हें खोल पाना संभव नहीं हो पा रहा था. ऐसे में चंडीगढ़ से बीबीएमबी के चेयरमैन टेक्निकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इन्हें खोलने का कार्य शुरू हुआ. बीबीएमबी के मजदूरों और बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से बीती शाम को करीब 7 बजे डैम के गेट नंबर 2 को खोल दिया गया और यहां से पानी की निकासी शुरू कर दी गई.

रात को ही खोल दिया गेट नंबर-1 भी

गेट नंबर 2 के खुलने के बाद से गेट नंबर 1 के पास जमा हुई सिल्ट भी निकलने लग गई, जिससे गेट नंबर 1 को खोलना आसान हो गया और रात करीब 10 बजे इसे भी खोल दिया गया. अब डैम के सभी पांचों गेट पूरी तरह से फंक्शनल हैं और सभी से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर सुनील दत्त शर्मा ने सभी गेट फंक्शनल होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, "गेट जाम होने के कारण कुछ लोग घबरा गए थे, जबकि घबराने वाली कोई जरूरत नहीं थी. जाम हुए गेट को खोलना मुश्किल काम था, लेकिन इसे सभी के प्रयासों से अब खोल दिया गया है."

Pandoh Dam Completely functional
पंहोड डैम के सभी गेट फंक्शनल (ETV Bharat)

डैम के पावर जनरेशन पर फोकस

सुनील दत्त शर्मा ने बताया, "अब बीबीएमबी प्रबंधन पावर जनरेशन को शुरू करने की दिशा में कार्य कर रहा है, क्योंकि डैम में बहुत अधिक मात्रा में कचरा जमा हो गया है. जिसमें बड़ी संख्या में बहकर आई हुई लकड़ी और अन्य सामान हैं. इस कारण अभी बग्गी टनल के लिए पानी की सप्लाई को रोका गया है. जिस कारण डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन ठप पड़ा हुआ है. कचरा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही बग्गी टनल के लिए पानी की सप्लाई भेजकर डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: हिमाचल: सैलाब में बहा पूरा गांव, मलबे के ढेर में अपनों को तलाशती आंखें और हर पल धुंधली होती जिंदगी की उम्मीद

मंडी: पंडोह डैम के सभी पांचों गेट फंक्शनल हो गए हैं और अब बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा पावर जनरेशन पर फोकस किया जा रहा है. बता दें कि भारी मात्रा में सिल्ट आने के कारण पंडोह डैम के दो गेट जाम हो गए थे, जिन्हें खोल पाना संभव नहीं हो पा रहा था. ऐसे में चंडीगढ़ से बीबीएमबी के चेयरमैन टेक्निकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और इन्हें खोलने का कार्य शुरू हुआ. बीबीएमबी के मजदूरों और बड़ी-बड़ी मशीनों की मदद से बीती शाम को करीब 7 बजे डैम के गेट नंबर 2 को खोल दिया गया और यहां से पानी की निकासी शुरू कर दी गई.

रात को ही खोल दिया गेट नंबर-1 भी

गेट नंबर 2 के खुलने के बाद से गेट नंबर 1 के पास जमा हुई सिल्ट भी निकलने लग गई, जिससे गेट नंबर 1 को खोलना आसान हो गया और रात करीब 10 बजे इसे भी खोल दिया गया. अब डैम के सभी पांचों गेट पूरी तरह से फंक्शनल हैं और सभी से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है. बीबीएमबी के चीफ इंजीनियर सुनील दत्त शर्मा ने सभी गेट फंक्शनल होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, "गेट जाम होने के कारण कुछ लोग घबरा गए थे, जबकि घबराने वाली कोई जरूरत नहीं थी. जाम हुए गेट को खोलना मुश्किल काम था, लेकिन इसे सभी के प्रयासों से अब खोल दिया गया है."

Pandoh Dam Completely functional
पंहोड डैम के सभी गेट फंक्शनल (ETV Bharat)

डैम के पावर जनरेशन पर फोकस

सुनील दत्त शर्मा ने बताया, "अब बीबीएमबी प्रबंधन पावर जनरेशन को शुरू करने की दिशा में कार्य कर रहा है, क्योंकि डैम में बहुत अधिक मात्रा में कचरा जमा हो गया है. जिसमें बड़ी संख्या में बहकर आई हुई लकड़ी और अन्य सामान हैं. इस कारण अभी बग्गी टनल के लिए पानी की सप्लाई को रोका गया है. जिस कारण डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन ठप पड़ा हुआ है. कचरा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और जल्द ही बग्गी टनल के लिए पानी की सप्लाई भेजकर डैहर पावर हाउस में बिजली उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा."

ये भी पढ़ें: हिमाचल: सैलाब में बहा पूरा गांव, मलबे के ढेर में अपनों को तलाशती आंखें और हर पल धुंधली होती जिंदगी की उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.