मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में शुक्रवार से लापता महिला का शव पानी की टैंक में मिला है. मामला सुंदरनगर उपमंडल के मंझखेतर गांव का है. जहां शुक्रवार रात को घर से लापता हुई एक महिला का शव आज सुबह घर के नजदीक एक पानी के टैंक में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. सूचना पर पहुंची सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया. वही, पुलिस ने धारा 306 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सुंदरनगर पुलिस को सूचना मिली की मंझखेतर गांव में एक महिला का शव उसके घर से करीब 100 मीटर दूर पानी के टैंक में मिला है. महिला घर से शुक्रवार रात से लापता थी. उसकी तलाश में परिजनों ने सभी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सुबह जब लापता महिला का शव पानी के टैंक में देखा तो परिवार में हड़कंप मच गया. जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना पर थाना प्रभारी सुंदरनगर जसवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक महिला की शिनाख्त अनीता देवी (55) पत्नी रणजीत सिंह के रूप में हुई है, जो गांव मंझखेतर की रहने वाली थी. वहीं, पुलिस ने मामले में शक के आधार पर क्षेत्र की एक महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. बताया जा रहा है की मृतक महिला और आरोपी महिला के परिवारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था, जिसको लेकर इनके झगड़े होते रहते थे. डीएसपी भारत भूषण ने बताया की पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.