नई दिल्ली: राजधानी में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. यहां चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों को गश्त के लिए तैनात किया गया है. इस बीच दक्षिणी दिल्ली के राजपुर खुर्द इलाके में मंगलवार रात करीब नौ बजे फायरिंग की घटना सामने आई है. घटना में युवक पर हमलावरों ने फायरिंग की, जिसके दौरान उसे पीठ पर गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसके बाद घायल व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज जारी है. मामले की जानकारी देते हुए दक्षिणी दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि मंगलवार को घटना के बारे में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि घायल का नाम अनिकेत है, जिसकी उम्र 24 साल है. साथ ही यह भी सामने आया कि वह मैदान गढ़ी इलाके का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: जाफराबाद इलाके में दिनदहाड़े युवक की चाकू गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर क्राइम टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, जहां एक खाली कारतूस बरामद किया गया है. वहीं अस्पताल में भर्ती व्यक्ति की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. दिल्ली पुलिस हमलावरों को पकड़ने की तलाश में प्रयास कर रही है. हालांकि इस मामले में आरोपियों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के जाफराबाद में पैरोल पर छूटे कैदी की गोली मारकर हत्या, 5 दिन में दूसरा मर्डर