पानीपत: हरियाणा के पानीपत में व्यक्ति की हत्या की गई है. सोमवार देर रात समालखा के गांव चुलकाना में व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि गांव के ही युवकों ने पीठ और सीने पर चाकू से हमला किया है. जिससे व्यक्ति की मौत हो गई है. हालांकि चाकू मारने के बाद व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वारदात को अंजाम देकर आरोपी भी फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानीपत के अस्पताल में शवगृह में रखवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
फैक्ट्री से घर जाते समय वारदात: वहीं, मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी नरेंद्र कुमार जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक लाल चंद गांव के ही अपने साथी अंशु और शुभम के साथ दीवाना रोड पर पालीवाल फैक्ट्री में हेल्पर का काम करता था. रोजाना की तरह तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर शाम 7 बजे फैक्ट्री से गांव की ओर निकले. वे समालखा मंडी से होकर किवाना चौक से चुलकाना रोड की ओर जा रहे थे. तभी जीए कॉलेज के पास चार-पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद आरोपियों ने लालचंद पर चाकू से हमला कर दिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच: पुलिस मृतक लालचंद के साथी अंशु और शुभम को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण करने गई है. बताया जा रहा है कि हत्या करने वालों में दो आरोपी गांव चुलकाना के ही रहने वाले हैं. हालांकि अभी तक उनकी पहचान उजागर नहीं हो पाई है. लालचंद की दो बेटियां और एक बेटा है. वह अपनी पत्नी के साथ गांव में ही गुसाइयों वाला शिव मंदिर के पास रहता था. लालचंद फैक्ट्री में काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था. जिला नागरिक अस्पताल पहुंचे डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मर्डर की सूचना पर यहां आए थे. हर पहलू पर मामले की जांच की जा रही है. हत्या करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: पानीपत में CIA असंध की टीम पर फायरिंग कर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर मुठभेड़ के बाद करनाल से एक को पकड़ा
ये भी पढ़ें: हरियाणा में मौत का तांडव! नशेड़ी चालक ने हाईवे पर रॉन्ग साइड से की ट्रक की एंट्री, 6 लोगों को कुचला, 5 की मौत