बारां : कोटा बीना रेल लाइन पर बारां जिले में छबड़ा-भूलोन के बीच रेलवे ट्रैक पर 28 अगस्त की देर रात को मोटरसाइकिल का स्क्रैप कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ गया था. इससे एक मालगाड़ी टकरा गई थी. घटना के बाद रेलवे प्रशासन और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स सतर्क हो गया. इस मामले में आरपीएफ ने मुकदमा भी दर्ज किया था. पूरे प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने रविवार को 37 वर्षीय गजराज कंजर पुत्र पंजाब सिंह को गिरफ्तार किया है.
आरपीएफ बारां पोस्ट के आईपीएफ राजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरपीएफ की टीम जुटी हुई थी. इसमें लोकल पुलिस की भी मदद ली गई और आरोपी गजराज को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी चाचौड़ा के शंकर मोहल्ला का निवासी है. यह रेलवे पटरी से करीब 100 मीटर दूर ही है. आरोपी पर पहले से हत्या, चोरी, लूटपाट व मारपीट सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है.
पढ़ें. वंदे भारत एक्सप्रेस में फिर हुआ हंगामा, चालक व गार्ड से मारपीट... फाड़ दिए कपड़े
ट्रेन आने पर रेलवे ट्रैक पर ही छोड़ गया : आरोपी गजराज कंजर ने पूछताछ में बताया है कि वह इस स्क्रैप को रेलवे ट्रैक के नजदीक से ही उठा कर ले जा रहा था. स्क्रैप वहां पर कौन लाया, इसकी जानकारी उसे नहीं है. वह रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था, तभी सामने से ट्रेन आ गई. ऐसे में वह हड़बड़ा गया और स्क्रैप रेलवे ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गया. जब वह दोबारा मौके पर पहुंचा तब वहां पर पुलिस और अन्य लोग मौजूद थे, इसलिए वह डर गया और घर चला गया.
10 दिन टीम लगी रही पीछे : घटना 28 अगस्त की देर रात को हुई थी और इस मामले में मुकदमा 29 अगस्त को दर्ज किया गया था. घटना के बाद से ही आरपीएफ की पूरी टीम इस मामले का खुलासा करने जुटी थी. 10 दिन टीम इस मामले की जांच करती रही, जिसके बाद रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सब इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण शर्मा, हेड कांस्टेबल बबली शर्मा, कांस्टेबल अरुण कौशिश, हरिओम व विकास पड़ताल में लगे हुए थे. खासी मशक्कत के बाद आरोपी गजराज हत्थे चढ़ा है.