डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के बलवाड़ा सामीतेड फला में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता की निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया. घर से बदबू आने पर दूसरे बेटों ने खुदाई कर देखा, तो पिता की लाश देखकर चौंक गए. पुलिस ने आरोपी बेटे को डिटेन कर लिया है. वहीं पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है.
डीएसपी राजकुमार राजोरा ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि बलवाड़ा सामीतेड फला में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है. बलवाड़ा सामीतेड निवासी प्रकाश बरंडा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया कि वह अपनी मां के साथ अहमदाबाद में मजदूरी करता है. वहीं उसके 2 भाई गांव में अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं. छोटा भाई चुन्नीलाल बरंडा अपने पिता राजेंग बरंडा (60) के साथ अलग घर में रहता है. 18 मार्च के बाद से किसी ने उसके पिता को नहीं देखा था. जिस पर उसके भाई पप्पू व दिनेश ने फोन पर जानकारी दी.
पढ़ें: अधिकारी के बुजुर्ग माता-पिता की हत्या करने वाले सगे भाई गिरफ्तार
जिस पर प्रकाश व उसकी मां शुक्रवार को बलवाड़ा सामीतेड फला पहुंचे. छोटे भाई चुनीलाल के घर से बदबू आ रही थी. जब पिता राजेंग के बारे में पूछा, तो चुन्नीलाल ने बताया कि उसका पिता राजेंग से झगड़ा हो गया था, जिस पर उसने पिता की हत्या कर दी. उसने इशारा करते हुए बताया कि पिता के शव को घर के अन्दर ही गड्ढा कर दफना दिया है. इस पर बेटों ने बताई जगह से मिट्टी हटा पिता का शव निकाला.
पढ़ें: सौतेले बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, खुदकुशी का रूप देने के लिए गढ़ी ये कहानी
सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं आरोपी चुन्नीलाल को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने मामले में आरोपी बेटे चुनीलाल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.