वाराणसी : कचहरी चौकी क्षेत्र में ढाबे पर एक शख्स खाना खा रहा था. इस दौरान अचानक खाते-खाते वह कुर्सी से फर्श पर गिर पड़ा. इसके बाद कुछ ही से देर में उसकी मौत हो गई. यह घटना ढाबे के अंदर लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है.
बिजली मिस्त्री था मरने वाला शख्स : इलाके की पुलिस के अनुसार चांदमारी शिवपुर का रहने वाला राकेश अवस्थी पुत्र कुंडल लाल अवस्थी पेशे से बिजली मिस्त्री था. सोमवार की शाम को वह सर्किट के सामने स्थित सैनिक ढाबे पर खाना खाने पहुंचा था. वह एक टेबल पर बैठा खाना खा रहा था. इस दौरान अचानक खाते-खाते वह फर्श पर गिर पड़ा. पीछे के टेबल पर बैठे शख्स ने उसे उठाया. भोजनालय संचालक ने कचहरी पुलिस चौकी को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शख्स की पत्नी को फोन किया. आनन-फानन में उसे दीन दयाल चिकित्सालय पहुंचाया गया. यहां चिकित्सको ने राकेश को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना सीसीटीवी में कैद : चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जताई है. पूरे वाकये का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें राकेश किनारे की टेबल पर बैठकर खाना खाते नजर आ रहा है. उससे थोड़ी दूरी पर एक शख्स और बैठकर खाना खा रहा है. जबकि एक व्यक्ति उसके पास ही खड़ा है. इस बीच राकेश अचानक कुर्सी से फर्श पर गिर जाता है. इसके बाद लोग उसे संभालते हैं. इसके बाद कुछ ही पल में उसकी मौत हो जाती है.
यह भी पढ़ें : पुलिस चौकी में मारपीट, बेहोश होकर गिरा युवक, हार्ट अटैक से मौत, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार