ETV Bharat / state

प्रेमिका के पैसों पर अय्याशी करता रहा युवक, गर्लफ्रेंड से उसी के घर में कराई चोरी, ऐंठे 35 लाख रुपए - Fraud in Jodhpur - FRAUD IN JODHPUR

Man cheated Girlfriend जोधपुर में प्रेमी ने प्रेमिका से लाखों रुपए ऐंठ लिए. जब उसने और पैसे देने से इनकार कर दिया तो पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी.

प्रेमिका के पैसों पर ऐश करता रहा युवक
प्रेमिका के पैसों पर ऐश करता रहा युवक (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 1:20 PM IST

जोधपुर. शहर के एयरफोर्स सेंट्रल स्कूल स्कीम इलाके में रहने वाली एक युवती से 35 लाख रुपए से अधिक की ठगी की मामला सामने आया है. आरोपी युवती के साथ स्कूल में पढ़ाई करता था. इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. करीब छह साल तक लड़के ने लड़की का विश्वास जीता और 35 लाख से ज्यादा रुपए हड़प लिए. थानाधिकारी हनुमान सिंह के अनुसार मामले की जांच हेड कांस्टेबल मुन्नी थालोड़ को दी गई है. पीड़िता के बयान लेकर आगे की कार्रवाई होगी.

खुद के पास ले लिया पेटीएम अकाउंट का एक्सेस : रिपोर्ट के अनुसार युवती वर्ष 2017 से आरोपी को जानती है. दोनों तब 12वीं कक्षा में एक साथ पढ़ाई करते थे. कुछ ही दिनों में दोनों की दोस्ती हो गई, फिर प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इसके बाद आरोपी ने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब बताते हुए युवती की सहानुभूति हासिल की. आरोपी अपने व्यक्तिगत खर्चे के लिए युवती से रुपए लेने लगा. शुरुआत में आरोपी ने युवती से 2-4 बार पेमेंट कराया और जब उसे लगा कि वो पूरी तरह से उसके कहे अनुसार चल रही है, तब उसने युवती के पेटीएम अकाउंट का एक्सेस खुद के पास ले लिया.

पढ़ें. बेटे और दामाद को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे साढ़े तीन लाख रुपए ठगे

गर्लफ्रेंड से उसी के घर में कराई चोरी : युवती के पेटीएम अकाउंट का उपयोग करते हुए आरोपी खुद के साथ परिवार के कई खर्चे भी करने लगा. इस पर भी युवती ने कोई आपत्ति नहीं की. आरोपी ने कार खरीदने के लिए रुपए मांगे और इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए युवती को उसी के घर से रुपए चुराने के लिए राजी किया. 18 जुलाई 2020 को युवती के माता-पिता की गैर-मौजूदगी 7.30 लाख रुपए चोरी करवाकर युवक ने ले लिए. इसके बाद कार युवती के नाम से ही खरीदने का भरोसा दिया. शातिर ने जोधपुर की बजाय अजमेर से कम रेट पर मिलने का बहाना बनाया और 23 जुलाई 2020 को अजमेर के एक शोरूम से कार ली और इसका डाउन पेमेंट 7.30 लाख रुपए का भुगतान किया, लेकिन उसने कार का रजिस्ट्रेशन युवती के नाम नहीं कराया. कार की किश्त के 15 हजार रुपए हर महीने युवती के खाते से खुद के खाते में ट्रांसफर करके ऑनलाइन ही भरता रहा.

बिजनेस सेटल करने के लिए मांगे रुपए, तो बिगड़ी बात : मार्च 2024 में आरोपी ने खुद का बिजनेस सेटल करने के लिए युवती से रुपए लाने को कहा. उसने इनकार किया तो घर से गहने चोरी करने का दबाव बनाया. इसके बावजूद युवती राजी नहीं हुई, तो आरोपी गाली-गलौच और मारपीट करने लगा. तब युवती ने आरोपी से कार, दोनों मोबाइल व हड़पे गए लाखों रुपए लौटाने की बात कही. इसपर युवक ने आपत्तिजनक वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. युवती ने जोधपुर पहुंचकर माता-पिता को आपबीती सुनाई. बेटी के लिए पिता ने नोएडा पहुंचकर युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उनके साथ भी गाली-गलौच की.

पढ़ें. इंस्टाग्राम पर फ्रेंड बना युवती ने युवक को फांसा प्यार के जाल में, ठगे 52 लाख रुपए, आरोपी गिरोह पर मामला दर्ज - Youth cheated by girl and her gang

आरोपी ने युवती के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल नहीं करने के बदले 10 लाख रुपए की डिमांड की. इससे पहले तक आरोपी पीड़िता से करीब 35 लाख रुपए हड़प चुका था. परिवादी के अनुसार डाक से एक रिपोर्ट एयरपोर्ट थाने और बाद में पुलिस कमिश्नर कार्यालय भेजी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इसके बाद उसने कोर्ट में इस्तगासा पेश करके एफआईआर दर्ज कराई.

जोधपुर. शहर के एयरफोर्स सेंट्रल स्कूल स्कीम इलाके में रहने वाली एक युवती से 35 लाख रुपए से अधिक की ठगी की मामला सामने आया है. आरोपी युवती के साथ स्कूल में पढ़ाई करता था. इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. करीब छह साल तक लड़के ने लड़की का विश्वास जीता और 35 लाख से ज्यादा रुपए हड़प लिए. थानाधिकारी हनुमान सिंह के अनुसार मामले की जांच हेड कांस्टेबल मुन्नी थालोड़ को दी गई है. पीड़िता के बयान लेकर आगे की कार्रवाई होगी.

खुद के पास ले लिया पेटीएम अकाउंट का एक्सेस : रिपोर्ट के अनुसार युवती वर्ष 2017 से आरोपी को जानती है. दोनों तब 12वीं कक्षा में एक साथ पढ़ाई करते थे. कुछ ही दिनों में दोनों की दोस्ती हो गई, फिर प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. इसके बाद आरोपी ने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब बताते हुए युवती की सहानुभूति हासिल की. आरोपी अपने व्यक्तिगत खर्चे के लिए युवती से रुपए लेने लगा. शुरुआत में आरोपी ने युवती से 2-4 बार पेमेंट कराया और जब उसे लगा कि वो पूरी तरह से उसके कहे अनुसार चल रही है, तब उसने युवती के पेटीएम अकाउंट का एक्सेस खुद के पास ले लिया.

पढ़ें. बेटे और दामाद को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे साढ़े तीन लाख रुपए ठगे

गर्लफ्रेंड से उसी के घर में कराई चोरी : युवती के पेटीएम अकाउंट का उपयोग करते हुए आरोपी खुद के साथ परिवार के कई खर्चे भी करने लगा. इस पर भी युवती ने कोई आपत्ति नहीं की. आरोपी ने कार खरीदने के लिए रुपए मांगे और इमोशनल ब्लैकमेल करते हुए युवती को उसी के घर से रुपए चुराने के लिए राजी किया. 18 जुलाई 2020 को युवती के माता-पिता की गैर-मौजूदगी 7.30 लाख रुपए चोरी करवाकर युवक ने ले लिए. इसके बाद कार युवती के नाम से ही खरीदने का भरोसा दिया. शातिर ने जोधपुर की बजाय अजमेर से कम रेट पर मिलने का बहाना बनाया और 23 जुलाई 2020 को अजमेर के एक शोरूम से कार ली और इसका डाउन पेमेंट 7.30 लाख रुपए का भुगतान किया, लेकिन उसने कार का रजिस्ट्रेशन युवती के नाम नहीं कराया. कार की किश्त के 15 हजार रुपए हर महीने युवती के खाते से खुद के खाते में ट्रांसफर करके ऑनलाइन ही भरता रहा.

बिजनेस सेटल करने के लिए मांगे रुपए, तो बिगड़ी बात : मार्च 2024 में आरोपी ने खुद का बिजनेस सेटल करने के लिए युवती से रुपए लाने को कहा. उसने इनकार किया तो घर से गहने चोरी करने का दबाव बनाया. इसके बावजूद युवती राजी नहीं हुई, तो आरोपी गाली-गलौच और मारपीट करने लगा. तब युवती ने आरोपी से कार, दोनों मोबाइल व हड़पे गए लाखों रुपए लौटाने की बात कही. इसपर युवक ने आपत्तिजनक वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. युवती ने जोधपुर पहुंचकर माता-पिता को आपबीती सुनाई. बेटी के लिए पिता ने नोएडा पहुंचकर युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उनके साथ भी गाली-गलौच की.

पढ़ें. इंस्टाग्राम पर फ्रेंड बना युवती ने युवक को फांसा प्यार के जाल में, ठगे 52 लाख रुपए, आरोपी गिरोह पर मामला दर्ज - Youth cheated by girl and her gang

आरोपी ने युवती के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल नहीं करने के बदले 10 लाख रुपए की डिमांड की. इससे पहले तक आरोपी पीड़िता से करीब 35 लाख रुपए हड़प चुका था. परिवादी के अनुसार डाक से एक रिपोर्ट एयरपोर्ट थाने और बाद में पुलिस कमिश्नर कार्यालय भेजी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इसके बाद उसने कोर्ट में इस्तगासा पेश करके एफआईआर दर्ज कराई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.