ETV Bharat / state

बलरामपुर के त्रिकुंडा में मिली लाश, नागराज के डसने से मौत की आशंका - dead body found in Balrampur - DEAD BODY FOUND IN BALRAMPUR

बलरामपुर में खेत में एक शख्स का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि मौत सर्पदंश से हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजहों का खुलासा हो पाएगा.

man dead body found field
खेत में मिला शख्स का शव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 18, 2024, 7:58 PM IST

त्रिकुंडा में मिला एक शख्स का शव (ETV Bharat)

बलरामपुर: त्रिकुंडा थाना क्षेत्र में राशन लेने के लिए घर से निकले शख्स की खेत के मेढ़ पर संदिग्ध हालात में शव मिली है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि मौत सर्पदंश से हुई है. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.

राशन लेने निकला था शख्स: ये पूरी घटना बलरामपुर के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत त्रिकुंडा थाना क्षेत्र की है. शनिवार दोपहर बंधन अगरिया नाम का शख्स अपने घर से राशन लेने के लिए निकला था. गांव में ही बस्ती के बीचों-बीच रास्ते के किनारे खेत के मेढ़ पर उसकी लाश मिली. शव मिलने की जानकारी के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. रास्ते में आने-जाने वाले ग्रामीणों ने जब सड़क पर पड़े हुए बंधन अगरिया को देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.

खेत में मृत मिला शख्स : इस पूरे मामले में मृतक के भाई ने बताया कि, "मुझे जानकारी मिली कि मेरा भाई बंधन अगरिया खेत के मेढ़ में मरा हुआ पड़ा है. वह शनिवार दोपहर बारह बजे गांव के ही सोसायटी में राशन लेने के लिए निकला था. वहां राशन नहीं मिलने पर वह वापस अपने घर लौट रहा था."

"मामले की सूचना मिलने के बाद त्रिकुंडा पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने केस दर्ज कर पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. प्रथम दृष्टया सर्पदंश से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा." -रामनगीना यादव, थाना प्रभारी, त्रिकुंडा थाना

इस पूरे मामले में मृतक के परिजन और पुलिस ने सर्पदंश की आशंका जताई है. फिलहाल शव को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

अकलतरा में अधेड़ महिला का मिला शव,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - Akaltara Murder Case
मैनपाट में महिला की डूबने से मौत, 24 घंटे बाद मिला शव,विधायक ने दी सांत्वना - Drowning in Mainpat
बलरामपुर में भारी बारिश का कहर, नाले में बहने से बुजुर्ग की मौत - Heavy rain havoc in Balrampur

त्रिकुंडा में मिला एक शख्स का शव (ETV Bharat)

बलरामपुर: त्रिकुंडा थाना क्षेत्र में राशन लेने के लिए घर से निकले शख्स की खेत के मेढ़ पर संदिग्ध हालात में शव मिली है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि मौत सर्पदंश से हुई है. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है.

राशन लेने निकला था शख्स: ये पूरी घटना बलरामपुर के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत त्रिकुंडा थाना क्षेत्र की है. शनिवार दोपहर बंधन अगरिया नाम का शख्स अपने घर से राशन लेने के लिए निकला था. गांव में ही बस्ती के बीचों-बीच रास्ते के किनारे खेत के मेढ़ पर उसकी लाश मिली. शव मिलने की जानकारी के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. रास्ते में आने-जाने वाले ग्रामीणों ने जब सड़क पर पड़े हुए बंधन अगरिया को देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.

खेत में मृत मिला शख्स : इस पूरे मामले में मृतक के भाई ने बताया कि, "मुझे जानकारी मिली कि मेरा भाई बंधन अगरिया खेत के मेढ़ में मरा हुआ पड़ा है. वह शनिवार दोपहर बारह बजे गांव के ही सोसायटी में राशन लेने के लिए निकला था. वहां राशन नहीं मिलने पर वह वापस अपने घर लौट रहा था."

"मामले की सूचना मिलने के बाद त्रिकुंडा पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने केस दर्ज कर पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है. प्रथम दृष्टया सर्पदंश से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा." -रामनगीना यादव, थाना प्रभारी, त्रिकुंडा थाना

इस पूरे मामले में मृतक के परिजन और पुलिस ने सर्पदंश की आशंका जताई है. फिलहाल शव को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.

अकलतरा में अधेड़ महिला का मिला शव,दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका - Akaltara Murder Case
मैनपाट में महिला की डूबने से मौत, 24 घंटे बाद मिला शव,विधायक ने दी सांत्वना - Drowning in Mainpat
बलरामपुर में भारी बारिश का कहर, नाले में बहने से बुजुर्ग की मौत - Heavy rain havoc in Balrampur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.