ETV Bharat / state

बलरामपुर में पेड़ से लटकी मिली लाश, हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से पुलिस कर रही जांच - dead body found in Balrampur

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 13, 2024, 4:25 PM IST

बलरामपुर में महुआ के पेड़ से लटका एक शव मिला है. शव मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस जांच में जुटी हुई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Man dead body found in Balrampur
बलरामपुर में पेड़ से लटका मिला शव (ETV Bharat)
बलरामपुर में मिला शव (ETV Bharat)

बलरामपुर: जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव पाया गया. शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

पेड़ से लटका मिला शव: दरअसल, ये पूरा मामला बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र का है. विशुनपुर गांव में एक अधेड़ लाल मोहन भुइंया का शव पेड़ से लटका पाया गया. घटनास्थल से मृतक के घर की दूरी महज दो सौ मीटर है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

विशुनपुर गांव में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची. परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है. -दुवेंद्र सिंह टेकाम, थाना प्रभारी, रामचंद्रपुर थाना

जांच में जुटी पुलिस: मामले में मृतक के बेटा ने पूछताछ के दौरान कहा, " मेरे पिताजी शुक्रवार शाम से ही घर से गायब थे. आज सुबह हमें पता चला कि महुआ के पेड़ पर फांसी पर लटके हुए हैं. हमने पुलिस को सूचना दी. मानसिक रूप से वो कमजोर थे. उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया? समझ नहीं आ रहा है." स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक मानसिक तौर पर कमजोर था. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है.

बलरामपुर में मौत के गड्ढे ने छीनी परिवार की खुशियां, भाई बहन की डूबकर मौत - Balrampur child Dead case
बलरामपुर के डिंडो में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस मर्ग कायम करने के बाद जांच में जुटी - Balrampur Crime Case
प्रोत्साहन राशि मिलने से मितानिनों में खुशी की लहर, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान - CG Mitanin News

बलरामपुर में मिला शव (ETV Bharat)

बलरामपुर: जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का शव पाया गया. शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

पेड़ से लटका मिला शव: दरअसल, ये पूरा मामला बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र का है. विशुनपुर गांव में एक अधेड़ लाल मोहन भुइंया का शव पेड़ से लटका पाया गया. घटनास्थल से मृतक के घर की दूरी महज दो सौ मीटर है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

विशुनपुर गांव में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची. परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है. -दुवेंद्र सिंह टेकाम, थाना प्रभारी, रामचंद्रपुर थाना

जांच में जुटी पुलिस: मामले में मृतक के बेटा ने पूछताछ के दौरान कहा, " मेरे पिताजी शुक्रवार शाम से ही घर से गायब थे. आज सुबह हमें पता चला कि महुआ के पेड़ पर फांसी पर लटके हुए हैं. हमने पुलिस को सूचना दी. मानसिक रूप से वो कमजोर थे. उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया? समझ नहीं आ रहा है." स्थानीय लोगों की मानें तो मृतक मानसिक तौर पर कमजोर था. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है.

बलरामपुर में मौत के गड्ढे ने छीनी परिवार की खुशियां, भाई बहन की डूबकर मौत - Balrampur child Dead case
बलरामपुर के डिंडो में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस मर्ग कायम करने के बाद जांच में जुटी - Balrampur Crime Case
प्रोत्साहन राशि मिलने से मितानिनों में खुशी की लहर, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिला सम्मान - CG Mitanin News
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.