यमुनानगर: कुलचंदू गांव यमुनानगर में जगरनाथ नाम के शख्स ने सचिवालय के सामने आत्महत्या कर ली. मरने वाले शख्स की पर्स से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में शख्स ने पड़ोसियों के साथ चल रहे झगड़े को आत्महत्या की वजह बताया है. यमुनानगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिजनों ने साढ़ौरा से कांग्रेस विधायक रेणु बाला पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
परिजनों के मुताबिक जगरनाथ के परिवार का 4 साल से उसके पड़ोसियों के साथ झगड़ा चल रहा था. झगड़े के बारे थाना छप्पर में मामला भी दर्ज हुआ था. जिसके बाद जगरनाथ पर लगातार मामले को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. उसे तरह-तरह की धमकियां भी दी जा रही थी. मृतक ने सुसाइड नोट में गांव के गौरव, श्रवण, बलविंदर, सचिन, अमरजीत पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मृतक के बेटे का कहना है कि आरोपी सचिन की रिश्तेदारी साढ़ौरा से कांग्रेस विधायक रेनू बाला के साथ है. इस मामले में विधायक की तरफ से भी उन पर दबाव बनाया गया. उसने बताया कि उसके पिता 24 जनवरी को किसी काम से यमुनानगर आए थे. जिसके बाद एंबुलेंस चालक का उसकी मां को फोन आया कि जगरनाथ ने आत्महत्या कर ली है. उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. सूचना पर वो अस्पताल पहुंचे. जहां उसके पिता ने दम तोड़ दिया.
मृतक की पत्नी भी इंसाफ की गुहार लगा रही है. उसने पड़ोसियों को अपने पति की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. मृतक की पत्नी का कहना है कि उसके पति को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया. इस पूरे मामले पर जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि किसी शख्स ने आत्महत्या की है. सूचना मिलने पर जब हम अस्पताल पहुंचे तो शख्स की मौत हो चुकी थी. हमने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों की शिकायत और सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में उधार दिए पैसे मांगने पर मिली धमकी, पीड़ित ने की आत्महत्या, तीन लोगों पर FIR