ETV Bharat / state

नागालैंड में स्टोन क्रशर लगाने के नाम पर देहरादून के शख्स से ठगे 2 करोड़ रुपए, पार्टनरशिप के नाम पर दिया धोखा - Fraud in the name of stone crusher - FRAUD IN THE NAME OF STONE CRUSHER

Fraud in the name of setting up stone crusher in Nagaland उत्तराखंड में ठगी के मामले बहुत बढ़ गए हैं. एक तरफ साइबर ठगी के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. दूसरी तरफ पार्टनरशिप के नाम पर भी फर्जीवाड़ा हो रहा है. देहरादून के एक स्टोन क्रशर मालिक को नागालैंड में क्रशर लगाने के नाम पर कुछ लोगों ने 2 करोड़ रुपए की चपत लगा दी है. अब ये शख्स पुलिस से पैसे वापस दिलाने की गुहार लगा रहा है. Stone crusher owner cheated

FRAUD IN THE NAME OF STONE CRUSHER
देहरादून अपराध समाचार (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 27, 2024, 12:25 PM IST

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंर्तगत रेसकोर्स निवासी शख्स को स्टोन क्रशर में पार्टनरशिप करने के नाम पर चार आरोपियों द्वारा दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई. पीड़ित के साथ नागालैंड में भी स्टोन क्रशर में पार्टनरशिप करने के नाम पर हुई धोखाधड़ी हुई थी. पीड़ित की शिकायत के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ थाना डालनवाला में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

स्टोन क्रशर पार्टनरशिप के नाम पर धोखाधड़ी: रेसकोर्स डालनवाला निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी एक फर्म है. वो उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्टोन क्रशर का काम करते हैं. फर्म में बंगाल निवासी एक शख्स उनके उत्तराखंड के बड़कोट उत्तरकाशी स्थित स्टोन क्रशर में 10 प्रतिशत का पार्टनर है. इस शख्स ने ही कृष्णा स्टोन क्रशर में पार्टनर बनने को इच्छा जताई थी और कहा था कि वह टेक्निकल फील्ड से है और उसे मशीनों के बारे में पूरी जानकारी है.

कई बार धोखा देने का आरोप: बंगाल निवासी इस शख्स ने अपनी जिम्मेदारी कृष्णा स्टोन क्रशर में कार्य करने के लिए स्टोन क्रशर लगाने की सलाह भी दी. जनवरी 2020 में इस शख्स ने अपने साले के माध्यम से क्रशर मशीन के नाम पर साढ़े 23 लाख रुपए लिए. इसके अलावा 15 लाख रुपए अन्य खर्चों के रूप में लिए. एक साल में भी वह मशीन फिट नहीं कर पाया और उसके बाद गायब हो गया. इसके बाद साल 2021 में बंगाल के शख्स ने संपर्क किया और बताया कि उसके कुछ दोस्त नागालैंड में स्टोन क्रशर लगाना चाहते हैं और पार्टनरशिप करना चाहते हैं. पीड़ित ने पहले मना कर दिया, लेकिन उस शख्स ने अपने दोस्त मिंटू, पंकज और अभिषेक निवासी असम के माध्यम से पार्टनरशिप का दबाव डाला, जिस पर वो राजी हो गया.

उत्तराखंड के शख्स से 2 करोड़ की धोखाधड़ी: उसके बाद मार्च 2022 में आरोपी, पीड़ित को अपने साथ नागालैंड में रैंथम जगह पर ले गए और स्टोन क्रशर की साइट दिखाई. उसके बाद पीड़ित पार्टनर बनने के लिए तैयार हो गया. नागालैंड में स्टोन क्रशर लगाने के नाम पर आरोपियों ने पीड़ित से डेढ़ करोड़ रुपए लिए और उसके बाद वह देहरादून वापस आ गए. उसके बाद पीड़ित जब मई 2023 में क्रशर का हिसाब लेने के लिए नागालैंड गया, तो पता चला कि आरोपियों ने खड़ी मशीनों का किराया भी खर्चों में जोड़ा हुआ था. जब पीड़ित ने आपत्ति जताई तो आपस में विवाद हो गया. पीड़ित ने जब अपने रुपए वापस मांगे, तो आरोपियों ने आश्वासन दिया कि वह रुपए वापस कर देंगे, लेकिन अब तक रुपए वापस नहीं किए.

थाना प्रभारी ने क्या कहा: थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया है की पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंर्तगत रेसकोर्स निवासी शख्स को स्टोन क्रशर में पार्टनरशिप करने के नाम पर चार आरोपियों द्वारा दो करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई. पीड़ित के साथ नागालैंड में भी स्टोन क्रशर में पार्टनरशिप करने के नाम पर हुई धोखाधड़ी हुई थी. पीड़ित की शिकायत के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ थाना डालनवाला में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

स्टोन क्रशर पार्टनरशिप के नाम पर धोखाधड़ी: रेसकोर्स डालनवाला निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी एक फर्म है. वो उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में स्टोन क्रशर का काम करते हैं. फर्म में बंगाल निवासी एक शख्स उनके उत्तराखंड के बड़कोट उत्तरकाशी स्थित स्टोन क्रशर में 10 प्रतिशत का पार्टनर है. इस शख्स ने ही कृष्णा स्टोन क्रशर में पार्टनर बनने को इच्छा जताई थी और कहा था कि वह टेक्निकल फील्ड से है और उसे मशीनों के बारे में पूरी जानकारी है.

कई बार धोखा देने का आरोप: बंगाल निवासी इस शख्स ने अपनी जिम्मेदारी कृष्णा स्टोन क्रशर में कार्य करने के लिए स्टोन क्रशर लगाने की सलाह भी दी. जनवरी 2020 में इस शख्स ने अपने साले के माध्यम से क्रशर मशीन के नाम पर साढ़े 23 लाख रुपए लिए. इसके अलावा 15 लाख रुपए अन्य खर्चों के रूप में लिए. एक साल में भी वह मशीन फिट नहीं कर पाया और उसके बाद गायब हो गया. इसके बाद साल 2021 में बंगाल के शख्स ने संपर्क किया और बताया कि उसके कुछ दोस्त नागालैंड में स्टोन क्रशर लगाना चाहते हैं और पार्टनरशिप करना चाहते हैं. पीड़ित ने पहले मना कर दिया, लेकिन उस शख्स ने अपने दोस्त मिंटू, पंकज और अभिषेक निवासी असम के माध्यम से पार्टनरशिप का दबाव डाला, जिस पर वो राजी हो गया.

उत्तराखंड के शख्स से 2 करोड़ की धोखाधड़ी: उसके बाद मार्च 2022 में आरोपी, पीड़ित को अपने साथ नागालैंड में रैंथम जगह पर ले गए और स्टोन क्रशर की साइट दिखाई. उसके बाद पीड़ित पार्टनर बनने के लिए तैयार हो गया. नागालैंड में स्टोन क्रशर लगाने के नाम पर आरोपियों ने पीड़ित से डेढ़ करोड़ रुपए लिए और उसके बाद वह देहरादून वापस आ गए. उसके बाद पीड़ित जब मई 2023 में क्रशर का हिसाब लेने के लिए नागालैंड गया, तो पता चला कि आरोपियों ने खड़ी मशीनों का किराया भी खर्चों में जोड़ा हुआ था. जब पीड़ित ने आपत्ति जताई तो आपस में विवाद हो गया. पीड़ित ने जब अपने रुपए वापस मांगे, तो आरोपियों ने आश्वासन दिया कि वह रुपए वापस कर देंगे, लेकिन अब तक रुपए वापस नहीं किए.

थाना प्रभारी ने क्या कहा: थाना डालनवाला प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया है की पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.