ETV Bharat / state

बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 21 लेबर घायल

बेमेतरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई है.

MAJOR ROAD ACCIDENT
बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 35 minutes ago

बेमेतरा: बेमेतरा में मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई है. इस हादसे में 21 मजदूर घायल हो गए हैं. इनमें 6 मजदूरों की हालत गंभीर है. हादसे के बाद मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई. तत्काल राहत और बचाव कार्य को चलाया गया. सभी मजदूरों को पिकअप से निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए पास के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नवागढ़ थाना क्षेत्र में हुई घटना: यह दुर्घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र में हुई है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य को पूरा किया. अस्पताल में जहां मजदूरों का इलाज चल रहा है वहां पर SDM और तहसीलदार कैंप कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि मजदूर झांकी से मजदूरी के लिए जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. जैसे ही उनकी पिकअप नवागढ़ थाना क्षेत्र के इलाके में पहुंची वह पलट गई है. पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गई. झांकी से पिकअप वाहन वापस बेमेतरा की ओर जा रहा था. इस दौरान ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खोल दिया और पिकअप पलट गई.

बेमेतरा हादसे में अपडेट (ETV BHARAT)

मजदूरी करने गए थे मजदूर: यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर सारंगपुर एवं चरगांव से मजदूरी करने बोईरकचरा के सब्जी फार्म जा रहे थे. तभी झांकी गांव के पास पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में कुल 21 मजदूर घायल हुए हैं. जिनमें से कुछ मजदूरों को हल्की चोटें आई है. जबकि 9 मजदूरों का इलाज नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. 06 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है. घटना के बाद नवागढ़ के एसडीएम मुकेश कुमार और तहसीलदार विनोद कुमार बंजारे नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना.

हादसे में 21 लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए. जिसमें से 6 लोगों को बिलासपुर में सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है. कुछ घायल अपने स्वयं से निजी अस्पताल में गए हैं. वर्तमान में यहां 9 लोगों का इलाज जारी है जो सभी खतरे से बाहर हैं: मोहम्मद रजा, बीएमओ

कांग्रेस ने बोला हमला: कांग्रेस नेता विजय बघेल ने इस घटना को लेकर प्रशासन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश में सुशासन की सरकार करने वाली भाजपा स्वास्थ्य सुविधा के बेहतर बनाने का गुणगान करती है. वहीं दूसरी तरफ नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे बेड की कमी है. आलम यह है कि यहां एक ही बेड पर दो-दो मरीजों को रखना पड़ रहा है .

बस्तर संभाग में एक अरब का करंट बिल बकाया, छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग कैसे करेगा वसूली ?

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी का एक्शन, 12 डेवलपर्स को नोटिस, जानिए क्या है वजह ?

पति के तानों से तंग महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़कर खुदकुशी की दी धमकी

बेमेतरा: बेमेतरा में मजदूरों से भरी पिकअप पलट गई है. इस हादसे में 21 मजदूर घायल हो गए हैं. इनमें 6 मजदूरों की हालत गंभीर है. हादसे के बाद मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई. तत्काल राहत और बचाव कार्य को चलाया गया. सभी मजदूरों को पिकअप से निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए पास के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नवागढ़ थाना क्षेत्र में हुई घटना: यह दुर्घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र में हुई है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य को पूरा किया. अस्पताल में जहां मजदूरों का इलाज चल रहा है वहां पर SDM और तहसीलदार कैंप कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि मजदूर झांकी से मजदूरी के लिए जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. जैसे ही उनकी पिकअप नवागढ़ थाना क्षेत्र के इलाके में पहुंची वह पलट गई है. पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गई. झांकी से पिकअप वाहन वापस बेमेतरा की ओर जा रहा था. इस दौरान ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खोल दिया और पिकअप पलट गई.

बेमेतरा हादसे में अपडेट (ETV BHARAT)

मजदूरी करने गए थे मजदूर: यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर सारंगपुर एवं चरगांव से मजदूरी करने बोईरकचरा के सब्जी फार्म जा रहे थे. तभी झांकी गांव के पास पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में कुल 21 मजदूर घायल हुए हैं. जिनमें से कुछ मजदूरों को हल्की चोटें आई है. जबकि 9 मजदूरों का इलाज नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. 06 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है. घटना के बाद नवागढ़ के एसडीएम मुकेश कुमार और तहसीलदार विनोद कुमार बंजारे नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना.

हादसे में 21 लोग दुर्घटनाग्रस्त हुए. जिसमें से 6 लोगों को बिलासपुर में सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है. कुछ घायल अपने स्वयं से निजी अस्पताल में गए हैं. वर्तमान में यहां 9 लोगों का इलाज जारी है जो सभी खतरे से बाहर हैं: मोहम्मद रजा, बीएमओ

कांग्रेस ने बोला हमला: कांग्रेस नेता विजय बघेल ने इस घटना को लेकर प्रशासन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश में सुशासन की सरकार करने वाली भाजपा स्वास्थ्य सुविधा के बेहतर बनाने का गुणगान करती है. वहीं दूसरी तरफ नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे बेड की कमी है. आलम यह है कि यहां एक ही बेड पर दो-दो मरीजों को रखना पड़ रहा है .

बस्तर संभाग में एक अरब का करंट बिल बकाया, छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग कैसे करेगा वसूली ?

बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी का एक्शन, 12 डेवलपर्स को नोटिस, जानिए क्या है वजह ?

पति के तानों से तंग महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, टावर पर चढ़कर खुदकुशी की दी धमकी

Last Updated : 35 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.