नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन लेवल के अफसरों को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं. कुछ डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन के रिटायर होने के बाद उनकी जिम्मेदारियां भी दूसरे डिप्टी डायरेक्टरों को एडिशनल के तौर पर दी गई है. साथ ही कई उप-शिक्षा निदेशक के कार्यों में थोड़ा बदलाव कर उनको और कई जिम्मेदारियां दी गई हैं.
शिक्षा निदेशालय के एडिशनल शिक्षा निदेशक (एडमिन) की तरफ से 2 सितंबर को एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें 8 डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन (डीडीई) और एक प्रिंसिपल प्रमुख रूप से शामिल हैं. ये सभी मौजूदा जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ अब दूसरी नई जिम्मेदारियां भी संभालेंगे. इन सभी के वर्किंग में बदलाव की एक बड़ी वजह ये भी है कि एक एडिशनल शिक्षा निदेशक और दो डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन रिटायर हो गए हैं.
आदेश में नौ अधिकारियों को दिया गया 'एडिशनल चार्ज': अफसरों के रिटायर होने के बाद शिक्षा निदेशालय ने अब उनकी जिम्मेदारी अलग-अलग जोन के लिए दूसरे डीडीई को वर्तमान के साथ 'एडिशनल चार्ज' के साथ दी है. सक्षम प्राधिकारी के आदेशों पर इन सभी उप-शिक्षा निदेशकों को बिना किसी एक्स्ट्रा रैम्यूनरेशन (अतिरिक्त मानदेय) की नई अतिरिक्त जिम्मेदारियां तत्काल प्रभाव से संभालने के आदेश भी दिए गए हैं.
डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन मोहिंदर पाल को कई अहम जिम्मेदारियांः आदेशों के अनुसार डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन (समग्र शिक्षा) मोहिंदर पाल को एडिशनल शिक्षा निदेशक उधम सिंह कुर्मी के रिटायर होने के चलते उनकी कई अहम जिम्मेदारियां का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. इसके अलावा डीडीई अनिल कुमार, साउथ बेस्ट बी-II को साउथ डीडीए की एडिशनल जिम्मेदारी दी गई है. यह जिम्मेदारी एके त्यागी (डीडीई) के रिटायर होने के बाद दी गई है. इसी तरह से अशोक कुमार (डीडीई) के सेवानिवृत होने के बाद सुरेश चंद मीणा, डीडीए नॉर्थ ईस्ट-II को डीडीई साउथ ईस्ट की भी जिम्मेदारी दी गई है.
अतिरिक्त प्रभार के साथ जारी की गई नई सूचीः नॉर्थ ईस्ट-I डीडीई सुधा सिंह को वेस्ट-बी (डीडीई) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वेस्ट-बी (डीडीई) के साथ साउथ वेस्ट-II डीडीई का अतिरिक्त प्रभार राजवीर सिंह, नॉर्थ ईस्ट-I का अतिरिक्त प्रभार ईस्ट पीके त्यागी सौंपा गया है. इसके अलावा डीडीई (साइंस एंड टीवी) के साथ आईईबी, डीडीए (पैक एंड एडल्ट एजुकेशन सेल), डीडीई पीईसी, स्कूल ऑफ़ एजुकेशन सेल आदि के साथ अब डीडीई (ईस्ट) का भी एडिशनल चार्ज संभालेंगे. डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन जोन-II भगवती स्वरूप अग्रवाल को नॉर्थ ईस्ट-II की जिम्मेदारी भी दी गई.
परविंदर कुमार प्रिंसिपल को भी डीडीई (समग्र शिक्षा) का अतिरिक्त प्रभारः जारी आदेश में कोर ब्रांच के ओएसडी परविंदर कुमार प्रिंसिपल को भी डीडीई (समग्र शिक्षा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनकी जिम्मेदारी को बढ़ाते हुए उनको कोविड डॉक्यूमेंटेशन के लिए नोडल ऑफिसर और स्कूल एजुकेशन विभाग और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के लिटरेसी से ह्यूमन इंटरेस्ट से जुड़ी स्टोरी आदि के लिए भी जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने से पहले शिक्षा विभाग में बड़े लेवल पर ट्रांसफर, देखें लिस्ट