नई दिल्ली: राजधानी के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार सुबह प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. आग सुबह करीब 6 के आसपास बजे लगी, जिसके बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी. मौके पर एक-एक करके 26 दमकल वाहन पहुंचे और आग बुझाना शुरू किया. ऐहतियात के तौर पर इलाके की बिजली काट दी गई. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया.
इससे पहले कहा गया था कि, जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी, अंदर किसी के मौजूद होने की संभावना कम है. जांच में आग से हुए नुकसान की जानकारी सामने आएगी. दमकल अधिकारी एस.के. दुआ ने बताया कि यह प्लास्टिक के दाने बनाने की फैक्ट्री है. घटना में दो दमकलकर्मियों को मामूली चोटें लगी हैं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल मौके पर कूलिंग का काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में निजी कंपनी के वेयरहाउस में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
इससे पहले जून महीने में भी नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में चार अलग-अलग फैक्ट्री में आग लगने की घटना सामने आई थी. इसमें से एक घटना में दाल फैक्ट्री में भीषण आग लगी और बॉयलर फटने की वजह से उसमें कई लोग घायल भी हुए थे. वहीं जून में ही बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में भी प्लास्टिक दाने की फैक्ट्री और जूते की फैक्ट्री आग लगी थी, जिसमें लाखों के माल का नुकसान हुआ था. इसके अलावा मई महीने में भी दिल्ली एनसीआर में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई थी.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के चौपला बाजार में घी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख