करनाल: जिले के इंद्री हल्के के मेन बाजार में आज शुक्रवार अल सुबह एक पंसारी की दुकान में भयंकर आग लग गई. इस हादसे में दुकान का सारा सामान जल कर राख हो गया. तंग बाजार होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यहां तक की नीलोखेड़ी से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मंगवाना पड़ा, तब जाकर आग पर बमुश्किल काबू पाया गया.
अल सुबह की है घटना : घटना सुबह 3:30 बजे की है, जब दुकानदारों को चौकीदार ने सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर पहुंचे दुकानदारों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिस पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तंग गली होने के कारण मेन बाजार से अंदर नहीं जा पाई. ऐसे में आग बुझाने में काफी समय लग गया. इसके बाद मंगवाई गई छोटी गाड़ी ने पाइपों के माध्यम से आग बुझाई. कई घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग बुझाने में काफी घंटे लग गए : दुकानदार का कहना है कि उसे सुबह ही सूचना मिली थी कि दुकान में आग लगी हुई है. वो मौके पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने देखा कि दुकान का सामान धूं-धूं कर जल रहा है. फायर ब्रिगेड ने कोशिश की लेकिन आग बुझाने में काफी घंटे लग गए.
आसपास भी फैल सकती थी आग : इंद्री थाना प्रभारी श्री भगवान का कहना है कि उन्हें सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया. काफी समय के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन इस दौरान लाखों रुपए का नुकसान हो गया. अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानों में भी आग लग सकती थी, जिससे काफी नुकसान हो सकता था.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में AC गोदाम में लगी भीषण आग, आसमान में छाया धुएं का काला गुबार