ETV Bharat / state

प्रयास आवासीय विद्यालय में बड़ा हादसा, छात्रा तीसरी मंजिल से गिरी - ACCIDENT IN PRAYAS RESIDENTIAL

कांकेर के प्रयास आवासीय विद्यालय में गंभीर हादसा हुआ है.यहां छत से छात्रा गिरकर घायल हुई है.

Prayas Residential School
प्रयास आवासीय विद्यालय में बड़ा हादसा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2024, 2:09 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 2:25 PM IST

कांकेर : कांकेर जिला मुख्यालय के प्रयास आवासीय विद्यालय में बड़ी घटना हुई है. यहां प्रयास आवासीय विद्यालय की तीसरी मंजिल से एक छात्रा गिर गई. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया है.

कैसे गिरी छात्रा : इस बारे में सहायक आयुक्त जया मानु ने जानकारी दी है कि छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. छात्रा छत से कैसे गिरी अब तक इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है.

Prayas Residential School
प्रयास आवासीय विद्यालय में बड़ा हादसा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा तबीयत खराब होने की वजह से स्कूल नहीं गई थी. सुबह करीब साढ़े 9 बजे छात्रा छत पर थी. साफ सफाई के लिए छत का दरवाजा खोला गया था. हमेशा वो बंद रहता है. तभी अचानक छात्रा नीचे गिरी, जिसे वहां काम कर रहे मजदूरों ने देखा.इसके बाद स्कूल प्रबंधन को सूचना दी. आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर चोट को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है - जया मानु,सहायक आयुक्त

प्रयास आवासीय विद्यालय में बड़ा हादसा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

छात्रा के छत से गिरने में संशय : शुरुआती जानकारी के मुताबिक छात्रा का पैर फिसलने से हादसा हुआ है. लेकिन छत की बाउंड्रीवाल 3 फिट ऊंची है ऐसे में पैर फिसलने से हादसा होने की संभावना काफी कम है.वहीं दूसरी बात ये भी सामने आई है कि छात्रा स्कूल नहीं गई थी और आवास में थी तो स्कूल यूनिफॉर्म में क्यों थी.इन सभी बातों के सवाल का जवाब अभी आना बाकी है. क्योंकि छात्रा को जब जिला अस्पताल में लाया गया तो वो स्कूल यूनिफॉर्म में थी. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं.

दुर्ग सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

शादी के लिए लड़की देख कर लौट रहा था परिवार, तभी हुआ भयंकर सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

एसयूवी पलटने से तीन की मौत, टायर फटने के कारण हुआ हादसा

कांकेर : कांकेर जिला मुख्यालय के प्रयास आवासीय विद्यालय में बड़ी घटना हुई है. यहां प्रयास आवासीय विद्यालय की तीसरी मंजिल से एक छात्रा गिर गई. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को हायर सेंटर रेफर किया है.

कैसे गिरी छात्रा : इस बारे में सहायक आयुक्त जया मानु ने जानकारी दी है कि छात्रा के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. छात्रा छत से कैसे गिरी अब तक इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं हुई है.

Prayas Residential School
प्रयास आवासीय विद्यालय में बड़ा हादसा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा तबीयत खराब होने की वजह से स्कूल नहीं गई थी. सुबह करीब साढ़े 9 बजे छात्रा छत पर थी. साफ सफाई के लिए छत का दरवाजा खोला गया था. हमेशा वो बंद रहता है. तभी अचानक छात्रा नीचे गिरी, जिसे वहां काम कर रहे मजदूरों ने देखा.इसके बाद स्कूल प्रबंधन को सूचना दी. आनन फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर चोट को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है - जया मानु,सहायक आयुक्त

प्रयास आवासीय विद्यालय में बड़ा हादसा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

छात्रा के छत से गिरने में संशय : शुरुआती जानकारी के मुताबिक छात्रा का पैर फिसलने से हादसा हुआ है. लेकिन छत की बाउंड्रीवाल 3 फिट ऊंची है ऐसे में पैर फिसलने से हादसा होने की संभावना काफी कम है.वहीं दूसरी बात ये भी सामने आई है कि छात्रा स्कूल नहीं गई थी और आवास में थी तो स्कूल यूनिफॉर्म में क्यों थी.इन सभी बातों के सवाल का जवाब अभी आना बाकी है. क्योंकि छात्रा को जब जिला अस्पताल में लाया गया तो वो स्कूल यूनिफॉर्म में थी. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं.

दुर्ग सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

शादी के लिए लड़की देख कर लौट रहा था परिवार, तभी हुआ भयंकर सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत

एसयूवी पलटने से तीन की मौत, टायर फटने के कारण हुआ हादसा

Last Updated : Dec 9, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.