ETV Bharat / state

हमीरपुर में बड़ा हादसा; खीर बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, महिला समते 10 लोग झुलसे

स्थानीय लोगों ने बालू डालकर गैस सिलेंडर को बुझाया, 10 बकरियां भी झुलसीं

अस्पताल में मौजूद भीड़
अस्पताल में मौजूद भीड़ (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 1:46 PM IST

हमीरपुर : कस्बे के रामनगर मोहल्ले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. इलाके में कन्या भोज के लिए खीर बनाते समय गैस सिलेंडर लीक हो गया, जिससे उसमें आग लग गई. आग बुझाने के दौरान एक महिला सहित 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, नवरात्र पर्व को लेकर गुरुवार को रामनगर मुहल्ले में राजाराम प्रजापति के आंगन में सुबह करीब नौ बजे कन्या भोज के लिए खीर बनाई जा रही थी, तभी गैस सिलेंडर लीक हो गया. जिससे उसमें आग लग गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग बुझाने के लिए वहां मौजूद लोगों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन इस हादसे में करीब 10 लोग झुलस गए. घर में मौजूद लोगों में राजाराम प्रजापति (60), पत्नी तेजिया (55) के अलावा अमित (22), दुर्गेश (24), रोहित (17), सुमित (17), विनोद (24), आशीष (18), संदीप (18), सुनील (24) के अलावा राजाराम की 10 बकरियां भी झुलस गई हैं. आंगन में रखा सामान भी जल गया है, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बालू डालकर गैस सिलेंडर को बुझाया. आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर सभी को सदर अस्पताल भिजवाया गया. सूचना पर अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और सभी की उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

सुमेरपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक करने से लाग लग गई थी. मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिजवाया गया है.

हमीरपुर : कस्बे के रामनगर मोहल्ले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. इलाके में कन्या भोज के लिए खीर बनाते समय गैस सिलेंडर लीक हो गया, जिससे उसमें आग लग गई. आग बुझाने के दौरान एक महिला सहित 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, नवरात्र पर्व को लेकर गुरुवार को रामनगर मुहल्ले में राजाराम प्रजापति के आंगन में सुबह करीब नौ बजे कन्या भोज के लिए खीर बनाई जा रही थी, तभी गैस सिलेंडर लीक हो गया. जिससे उसमें आग लग गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग बुझाने के लिए वहां मौजूद लोगों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन इस हादसे में करीब 10 लोग झुलस गए. घर में मौजूद लोगों में राजाराम प्रजापति (60), पत्नी तेजिया (55) के अलावा अमित (22), दुर्गेश (24), रोहित (17), सुमित (17), विनोद (24), आशीष (18), संदीप (18), सुनील (24) के अलावा राजाराम की 10 बकरियां भी झुलस गई हैं. आंगन में रखा सामान भी जल गया है, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने बालू डालकर गैस सिलेंडर को बुझाया. आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर सभी को सदर अस्पताल भिजवाया गया. सूचना पर अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और सभी की उचित इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

सुमेरपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक करने से लाग लग गई थी. मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भिजवाया गया है.

यह भी पढ़ें : गैस सिलेंडर में आग लगते ही परिवार घर छोड़कर भगा, सिपाही ने जान जोखिम में डालकर किया काबू - Gas cylinder fire in Firozabad

यह भी पढ़ें : गुजरात के पालनपुर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट, करीब 89 लोग अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर - gas cylinder exploded in palanpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.