ETV Bharat / state

दुर्ग में बड़ा हादसा, दुकान में घुसी मिनी ट्रक, 9 लोग घायल - MAJOR ACCIDENT IN DURG

दुर्ग के छावनी इलाके में सड़क पर रफ्तार का कहर दिखा है. हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई.

MAJOR ACCIDENT IN DURG
दुर्ग में सड़क हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 6:13 PM IST

दुर्ग: दुर्ग के छावनी सीएसपी ऑफिस के सामने मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक छावनी के पास दुकान में जा घुसी. उसके बाद उसने तीन चार ठेलों को भी टक्कर मारी. इस दुर्घटना में 9 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें तीन छात्राएं हैं. आस पास के लोगों ने दुर्घटना में घायल लोगों को पुलिस की मदद से पास के अस्पताल में पहुंचाया. सभी घायलों का इलाज सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ा: दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. पहले तो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. घायल लोगों की सहायता करते हुए पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है. ट्रक ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है. मिनी ट्रक का ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश कर रहा था. पुलिस की सूझबूझ और मुस्तैदी से आरोपी पकड़ में आया.

दुर्ग में सड़क हादसा (ETV BHARAT)

हादसे में आईटीआई के स्टूडेंट्स भी घायल: इस दुर्घटना में आईटीआई के स्टूडेंट्स भी घायल हुए हैं. पहले ट्रक सड़क किनारे दुकान में घुसी उसके बाद पेड़ से टकराते हुए सीएसपी की दीवार से जा टकराई. ड्राइवर को पकड़कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. हादसे की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि ट्रक ड्राइवर ने आखिर कैसे वाहन से नियंत्रण खो दिया.

एक मिनी ट्रक जिसे पी शंकर नाम का ड्राइवर चला रहा था. यह फ्लाईओवर से नंदिनी की ओर आ रही थी. इस दौरान यह बेकाबू होकर सड़क किनारे एक दुकान में घुसी. उसके बाद सीएसपी गेट से जाकर यह ट्रक टकरा गई. ट्रक ने दो तीन छात्राओं को टक्कर भी मारी है. ड्राइवर का मुलाहिजा कराना बाकी है. यह पता चला है कि ड्राइवर को बीमारी है. इसलिए उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया जा रहा है. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है: हरीश पाटिल, छावनी सीएसपी

दुर्ग में इस हादसे के बाद लोगों में अफरा तफरी है. सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार कई मुहिम चला रही है. उसके बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं आ पा रही है.

छत्तीसगढ़ में रेल हादसा, मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

अनफिट और बिना परमिट के बसों पर कसा शिकंजा, उड़नदस्ता टीम का बड़ी कार्रवाई

कोरबा में जुड़वा बच्चों और मां की मौत, पति ने लगाया एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने का आरोप

शुगर पेशेंट के लिए बेहद फायदेमंद होता है यह छोटा सा काला बीज, जानें वैज्ञानिकों की राय

दुर्ग: दुर्ग के छावनी सीएसपी ऑफिस के सामने मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक छावनी के पास दुकान में जा घुसी. उसके बाद उसने तीन चार ठेलों को भी टक्कर मारी. इस दुर्घटना में 9 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें तीन छात्राएं हैं. आस पास के लोगों ने दुर्घटना में घायल लोगों को पुलिस की मदद से पास के अस्पताल में पहुंचाया. सभी घायलों का इलाज सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़ा: दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. पहले तो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. घायल लोगों की सहायता करते हुए पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया है. ट्रक ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है. मिनी ट्रक का ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश कर रहा था. पुलिस की सूझबूझ और मुस्तैदी से आरोपी पकड़ में आया.

दुर्ग में सड़क हादसा (ETV BHARAT)

हादसे में आईटीआई के स्टूडेंट्स भी घायल: इस दुर्घटना में आईटीआई के स्टूडेंट्स भी घायल हुए हैं. पहले ट्रक सड़क किनारे दुकान में घुसी उसके बाद पेड़ से टकराते हुए सीएसपी की दीवार से जा टकराई. ड्राइवर को पकड़कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. हादसे की वजह का अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि ट्रक ड्राइवर ने आखिर कैसे वाहन से नियंत्रण खो दिया.

एक मिनी ट्रक जिसे पी शंकर नाम का ड्राइवर चला रहा था. यह फ्लाईओवर से नंदिनी की ओर आ रही थी. इस दौरान यह बेकाबू होकर सड़क किनारे एक दुकान में घुसी. उसके बाद सीएसपी गेट से जाकर यह ट्रक टकरा गई. ट्रक ने दो तीन छात्राओं को टक्कर भी मारी है. ड्राइवर का मुलाहिजा कराना बाकी है. यह पता चला है कि ड्राइवर को बीमारी है. इसलिए उसका मेडिकल टेस्ट भी कराया जा रहा है. हादसे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है: हरीश पाटिल, छावनी सीएसपी

दुर्ग में इस हादसे के बाद लोगों में अफरा तफरी है. सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार कई मुहिम चला रही है. उसके बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं आ पा रही है.

छत्तीसगढ़ में रेल हादसा, मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित

अनफिट और बिना परमिट के बसों पर कसा शिकंजा, उड़नदस्ता टीम का बड़ी कार्रवाई

कोरबा में जुड़वा बच्चों और मां की मौत, पति ने लगाया एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने का आरोप

शुगर पेशेंट के लिए बेहद फायदेमंद होता है यह छोटा सा काला बीज, जानें वैज्ञानिकों की राय

Last Updated : Nov 26, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.