ETV Bharat / state

मैनपाट में स्कूली शिक्षा बदहाल, नए भवन का काम लटका तो ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी में जड़ा ताला - Mainpat villagers locked school - MAINPAT VILLAGERS LOCKED SCHOOL

सरगुजा जिले में स्कूल शिक्षा व्यवस्था बद से बदतर हो गई है. इसकी झलक मैंनपाट विकासखंड अंतर्गत ग्राम पेंट में देखने मिली है. एक साल से स्कूल भवन निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीण गुस्से में हैं. गुरुवार को ग्रामीणों ने उस जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र पर ताला जड़ दिया, जहां वैकगल्पिक तौर पर स्कूल संचालित किया जा रहा था.

Mainpat villagers locked school
ग्राम पेंट के आंगनबाड़ी में जड़ा ताला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 22, 2024, 9:39 PM IST

सरगुजा : सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पेंट के बहलापारा आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित प्रायमरी स्कूल पर नाराज ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया है. यहां स्कूल वैकल्पिक व्यवस्था के दौर पर आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. इस स्कूल में सीपेज व दरारें देख ग्रामीण गुस्से में हैं. इसकी खबर लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों समझाकर ताला खुलवाया.

ग्राम पेंट के नए स्कूल भवन को लेकर नाराजगी : जानकारी के मुताबिक, ग्राम पेंट के पुराने स्कूल भवन को तोड़ कर नए स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन 2023 से निर्माण कार्य शुरु होने के बाद भी स्कूल भवन अब तक अधूरा है. ऐसे में बारिश में बच्चों और शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी बहलापारा आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला के बच्चे एक साथ पढ़ने आते हैं. जगह कम और जर्जर आंगनबाड़ी भवन में बारिश होने पर बच्चों को परेशानी हो रही है. इस वजह से परिजनों ने गुस्स में आज आंगनबाड़ी भवन पर ताला लगा दिया और बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया.

सरगुजा कलेक्टर ने दिए एफआईआर कराने के निर्देश : स्कूल भवन में ताला जड़ने कती खबर लगते ही अधिकारी फौरन हरकत में आए. सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीष तिवारी, बीआरसी बलबीर गिरी सहित अन्य अधिकारीयों ने बच्चों के पालकों को मनाया और सप्ताह भर में काम शुरू करने वादा किया है. इस मामले में लापरवाही को लेकर सरगुजा कलेक्टर ने सीतापुर एसडीएम को एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं.

"संभाग के अंदर जहां जहां स्कूल भवन में पानी टपकने या भवन गिरने की संभावना होगी है, वहां अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे." - जी आर चुरेंद्र, संभाग आयुक्त, सरगुजा

वर्तमान में ग्राम पंचायत पेंट के बहलापारा में कोई अतिरिक्त भवन भी नहीं है. शासकीय हो या निजी भवन नहीं होने की वजह से आंगनबाड़ी भवन में स्कूल संचालित है. सरगुजा संभाग आयुक्त जी आर चुरेंद्र ने अधिकारीयों को काम पूरा कराने के लिए निर्देशित किया है. अब देखना होगा कि सप्ताह भर बाद भवन निर्माण कार्य शुरू होता है या नहीं.

बेमेतरा में एक बिल्डिंग में तीन स्कूल, 250 बच्चे और दो टीचर, पैरेंट्स का हल्लाबोल - teachers shortage in Bemetara
शिक्षा अधिकारी को कांग्रेस ने भेंट किया दूरबीन, बीजेपी नेताओं को शाला अध्यक्ष बनाए जाने से बढ़ी नाराजगी - Congress leader presented Telescope
मध्य भारत के वन्यजीवों का गढ़ छत्तीसगढ़ में कितने अभयारण्य, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी - Wildlife Sanctuary of Chhattisgarh

सरगुजा : सरगुजा जिले के मैनपाट ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पेंट के बहलापारा आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित प्रायमरी स्कूल पर नाराज ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया है. यहां स्कूल वैकल्पिक व्यवस्था के दौर पर आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. इस स्कूल में सीपेज व दरारें देख ग्रामीण गुस्से में हैं. इसकी खबर लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों समझाकर ताला खुलवाया.

ग्राम पेंट के नए स्कूल भवन को लेकर नाराजगी : जानकारी के मुताबिक, ग्राम पेंट के पुराने स्कूल भवन को तोड़ कर नए स्कूल भवन का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन 2023 से निर्माण कार्य शुरु होने के बाद भी स्कूल भवन अब तक अधूरा है. ऐसे में बारिश में बच्चों और शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी बहलापारा आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला के बच्चे एक साथ पढ़ने आते हैं. जगह कम और जर्जर आंगनबाड़ी भवन में बारिश होने पर बच्चों को परेशानी हो रही है. इस वजह से परिजनों ने गुस्स में आज आंगनबाड़ी भवन पर ताला लगा दिया और बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया.

सरगुजा कलेक्टर ने दिए एफआईआर कराने के निर्देश : स्कूल भवन में ताला जड़ने कती खबर लगते ही अधिकारी फौरन हरकत में आए. सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीष तिवारी, बीआरसी बलबीर गिरी सहित अन्य अधिकारीयों ने बच्चों के पालकों को मनाया और सप्ताह भर में काम शुरू करने वादा किया है. इस मामले में लापरवाही को लेकर सरगुजा कलेक्टर ने सीतापुर एसडीएम को एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं.

"संभाग के अंदर जहां जहां स्कूल भवन में पानी टपकने या भवन गिरने की संभावना होगी है, वहां अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे." - जी आर चुरेंद्र, संभाग आयुक्त, सरगुजा

वर्तमान में ग्राम पंचायत पेंट के बहलापारा में कोई अतिरिक्त भवन भी नहीं है. शासकीय हो या निजी भवन नहीं होने की वजह से आंगनबाड़ी भवन में स्कूल संचालित है. सरगुजा संभाग आयुक्त जी आर चुरेंद्र ने अधिकारीयों को काम पूरा कराने के लिए निर्देशित किया है. अब देखना होगा कि सप्ताह भर बाद भवन निर्माण कार्य शुरू होता है या नहीं.

बेमेतरा में एक बिल्डिंग में तीन स्कूल, 250 बच्चे और दो टीचर, पैरेंट्स का हल्लाबोल - teachers shortage in Bemetara
शिक्षा अधिकारी को कांग्रेस ने भेंट किया दूरबीन, बीजेपी नेताओं को शाला अध्यक्ष बनाए जाने से बढ़ी नाराजगी - Congress leader presented Telescope
मध्य भारत के वन्यजीवों का गढ़ छत्तीसगढ़ में कितने अभयारण्य, एक क्लिक में जानिए पूरी जानकारी - Wildlife Sanctuary of Chhattisgarh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.