महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी बाजार में दिल दहलाने वाली वारदात हुई. यहां एक शख्स ने अपने बच्चे और पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. महराजगंज में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया. महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित धानी बाजार में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. महिला और उसके 8 साल के बेटे की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोप पति फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. महिला के ससुर राजेंद्र नाथ मिश्र ने पुलिस को बताया कि घर में उसकी बहू और पोता है. घर में बाहर से ताला बंद है.
थोड़ी देर में मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये. पुलिस जब घर का ताला तोड़कर अंदर घुसी, तो महिला और उसके बच्चे का शव खून से लथपथ पड़ा मिला. पुलिस की जांच में पता चला कि महिला का पति शशिभूषण रात में घर में मौजूद था. वारदात के बाद से वह गायब है.
पुलिस को आशंका है कि महिला और उसके बच्चे की हत्या महिला के पति ने ही की है. हत्या की वजह अब भी पुलिस के लिए पहलेी बनी हुई है. महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने कहा कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी.
ये भी पढ़ें- यूपी में डॉक्टरी की पहले साल की फीस 13.73 लाख, सबसे सस्ते कॉलेज की फीस 10.77 लाख - mbbs fees in private colleges