इंदौर। देशभर में आज धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ एमपी के महाकाल नगरी में बड़ा हादसा हो गया. भस्म आरती के दौरान अचानक गर्भगृह में आग लग गई. जहां घटना में करीब 14 पुजारी झुलग गए. सभी घायलों को अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों से मिलने सीएम मोहन यादव पहुंचे. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सभी घायलों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सीएम ने घटना में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. उधर घटना को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से फोन पर चर्चा की और घटना की जानकारी ली.
पीएम ने जताया दुख
महाकाल मंदिर गर्भगृह में हुई घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर दुख जताया है. पीएम मोदी ने लिखा कि 'उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है. इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.'
इंदौर घायलों से मिलने पहुंचे सीएम
उज्जैन में अल सुबह भस्म आरती के दौरान गुलाल होली में आगजनी की घटना घटित हुई. इस पूरे घटनाक्रम में करीब 14 से पुजारी घायल हुए हैं. जिनमें से आठ लोगों को इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जिसमें संजय और अशोक नाम के दो लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें ICU में भर्ती किया गया है. वहीं घायलों को देखने के लिए एक के बाद एक कई जनप्रतिनिधि पहुंच रहे हैं. सीएम डॉ. मोहन यादव घायलों का हाल जानने अरविंदो हॉस्पिटल पहुंचे. इसके बाद सीएम इंदौर जाएंगे.
विजयवर्गीय ने जाना घायलों का हाल
इंदौर रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि 'घटना भस्म आरती के दौरान हुई है. उन्होंने आशंका जताई कि केमिकल रिएक्शन की वजह से अचानक आग भड़क गई. घायल पुजारी व अन्य को त्वरित रूप से जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज जारी है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की. जहां घायलों से मिलकर उन्हें बेहतर इलाज का आश्वासन दिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस बात की जानकारी दी की सभी घायलों की हालत ठीक है. वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे.
घायलों को दिए जाएंगे 1-1 लाख रुपए
साथ कैलाश विजयवर्गीय का यह भी कहना है कि 'मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएं. फिलहाल घायलों को लेकर सरकार काफी गंभीर है और सभी घायलों को बेहतर उपचार मिले इसको लेकर सरकार ने उचित प्रबंध किए हैं. मोहन यादव ने कहा कि घायलों को सरकार के द्वारा पूरी व्यवस्था दी जा रही है. साथ ही उनके इलाज में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. विशेषज्ञ डॉक्टरों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.
यहां पढ़ें... |
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
फिलहाल भस्म आरती में हुए हादसे को लेकर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जल्द ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी, लेकिन प्रारंभिक तौर पर कहना मुश्किल है कि किन कारणों के चलते यह हादसा हुआ है. घटना दुखद है लेकिन सरकार इस पूरे घटनाक्रम में घायलों और उसके परिजनों के साथ है. किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.