मेरठ : मेरठ में एक जालसाज पति ने पत्नी की प्राॅपर्टी हड़पने के लिए दस्तावेजों में बेटी को पत्नी दर्शाकर 50 लाख की संपत्ति हड़प ली. पत्नी को जानकारी हुई तो उसने पुलिस से गुहार लगाई और मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस जालसाज पति और रजिस्ट्री कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की भूमिका की जांच में जुट गई है.
थाना कोतवाली क्षेत्र ईश्वरपुरी की रहने वाली रूबीना ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मिलकर बताया कि वह महाराष्ट्र की रहने वाली है. उसके परिवार में कोई भाई नहीं था, जबकि वह दो बहनें हैं. माता-पिता की विरासत से उसे काफी धन मिला है. उसकी शादी मेरठ के मुनव्वर से हुई है. उसने दो साल पहले सौ गज का एक प्लाॅट खरीदा था. उस जमीन का बैनामा भी उसी के नाम पर है. इसी प्लाॅट को अपने नाम पर कराने को लेकर पति मुनव्वर बार बार दवाब बना रहा था. जिससे तंग होकर वह अपने मायके चली गई थी. इसी बीच मुनव्वर ने अवैध ढंग से वही प्राॅपर्टी अपने नाम करा ली. मुनव्वर ने जालसाजी से पत्नी के फोटो की जगह उसकी दूसरे नंबर की बेटी के फोटो लगाए हैं.
एसएसपी ने महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. मामले में पुलिस ने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. महिला के पति और बेटी के खिलाफ जांच की जा रही है. प्रथमदृष्ट्या इस प्रकरण में रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मेरठ में गो रक्षक आसिफ का एक और हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा