लखनऊ: जिले में देर रात मौरंग लदे तेज रफ्तार डंफर ने स्कूटी में टक्कर मार दी. डंपर में फंसकर स्कूटी सवार 30 मीटर तक घिसटता गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उधर, हादसे के बाद डंपर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला. दूसरी तरफ इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से ओला बाइक ड्राइवर की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बंथरा निवासी सूर्या गुप्ता (24) की बंथरा बाजार में ही किराना की दुकान थी. जीजा अतुल ने बताया, कि सूर्या रात दुकान बंद कर होटल खाना लेने गए थे. खाना लेकर वह रात करीब 11 बजे बंथरा बाजार के पास पहुंचे. तभी, पीछे से आयी तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी. हादसे के बाद भी डंपर ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की. स्कूटी समेत सूर्या डंपर में फंस गए. 30 मीटर तक वह स्कूटी समेत सड़क पर घिसटते गए. जिससे, उनकी मौत हो गई. राहगीरों को जुटता देख, आरोपित ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग निकला.
इसे भी पढ़े-माता शाकुंभरी के दर्शन लिए जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन की ट्रक से हुई भिड़ंत,1 की मौत
दूसरी ओर सुखमंगल के मुताबिक बेटा आशुतोष (34) ओला बाइक चलाता था. शाम छह बजे वह किसी काम से बाइक से निकला था. वह जानकीपुरम स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास पहुंचा. तभी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर भिजवाया. जहां, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसके परिवार में मां राजकुमारी और बहन पल्लवी है.
दोनो सड़क हादसों में डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया, कि दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. डंफर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है. वहीं, ओला ड्राइवर को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की शिनाख्त के लिए सिसिटीवी फुटेज चेक किए जा रहे है.
यह भी पढ़े-लखनऊ सड़क हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, वाहन में फंसकर 200 मीटर तक घिसटते चले गए