ETV Bharat / state

लखनऊ में युवती से रेप; दो बार कराया अबॉर्शन, शादी के लिए रखी गौमांस खाने की शर्त - Love Jihad in Lucknow - LOVE JIHAD IN LUCKNOW

लखनऊ में लव जिहाद का मामला सामने आया है. युवक ने पहले धर्म छिपा कर युवती से दोस्ती की. फिर नशीला पदार्थ खिलाकर उसका रेप किया. जब युवती ने शादी करने की बात कही तो, युवक ने गौमांस खाने की शर्त रख दी.

Etv Bharat
लखनऊ में लव जिहाद (photo credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2024, 4:48 PM IST

लखनऊ: लव जिहाद का एक सप्ताह में दूसरा मामला सामने आया है. मदेयगंज थानार्न्तगत रहने वाली युवती से एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर दोस्ती की. इसके बाद कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिलाया. युवती के अचेत होने पर रेप करने के बाद उसका अश्लील वीडियो बनाया. होश में आने पर युवती से शादी करने का झांसा देते हुए, घटना के बारे में किसी को न बताने का दबाव बनाया. युवती ने जब शादी करने के लिए कहा, तो युवक ने गौमांस खाने की शर्त रख दी. पीड़ित युवती ने मदेयगंज थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


दक्ष नाम बताकर की दोस्ती: मदेयगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया, कि अपनी सहेली की बर्थडे पार्टी में थाना हसनगंज के पत्थरवाली गली डालीगंज के रहने वाले अरशद नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. अरशद ने अपना धर्म छिपाते हुए अपना नाम दक्ष, बताकर उससे दोस्ती कर ली. पार्टी के बाद से दोनों की बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया.

नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म: युवती ने पुलिस को बताया कि दक्ष उसे मोमोस खिलाने के लिए होटल ले गया. वहां उसने चुपके कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको पिला दिया. बेहोश होने पर उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो शूट कर लिया.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में लव जिहाद; मनोज बनकर इमरान ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध, धर्म बदलने का बनाया दबाव - Love Jihad in Muzaffarnagar

दो बार कराया गर्भपात: अरशद लगातार शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई. युवक ने दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया. गर्भपात होने से युवती काफी बीमार हो गयी, तो उनसे अपनी बहन को इस बारे में बताया. बहन ने अरशद से शादी के लिए बात की तो शुरू में अरशद ने शादी की बात टाल दी.

दोस्तों ने की अश्लील हरकत: युवती ने बताया कि जब शादी के लिए जोर दिया, तो अरशद उसे पार्क ले गया. वहां उसके दो दोस्तों साहिल और तनवीर को बुलाया. साहिल और तनवीर ने उसके साथ अश्लील हरकत की. जब उसने अरशद से कहा तो उनसे अनसुना कर दिया. शादी के लिए कहने पर उसने कहा कि अगर मुझसे शादी करनी है तो पहले गौमांस खाना पड़ेगा.


इस मामले में मढ़ेगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर अरशद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-बागपत में लव जिहाद की कोशिश ; नाबालिग का बनाया अश्लील वीडियो, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप - Baghpat News

लखनऊ: लव जिहाद का एक सप्ताह में दूसरा मामला सामने आया है. मदेयगंज थानार्न्तगत रहने वाली युवती से एक मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर दोस्ती की. इसके बाद कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिलाया. युवती के अचेत होने पर रेप करने के बाद उसका अश्लील वीडियो बनाया. होश में आने पर युवती से शादी करने का झांसा देते हुए, घटना के बारे में किसी को न बताने का दबाव बनाया. युवती ने जब शादी करने के लिए कहा, तो युवक ने गौमांस खाने की शर्त रख दी. पीड़ित युवती ने मदेयगंज थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.


दक्ष नाम बताकर की दोस्ती: मदेयगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया, कि अपनी सहेली की बर्थडे पार्टी में थाना हसनगंज के पत्थरवाली गली डालीगंज के रहने वाले अरशद नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई थी. अरशद ने अपना धर्म छिपाते हुए अपना नाम दक्ष, बताकर उससे दोस्ती कर ली. पार्टी के बाद से दोनों की बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया.

नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर किया दुष्कर्म: युवती ने पुलिस को बताया कि दक्ष उसे मोमोस खिलाने के लिए होटल ले गया. वहां उसने चुपके कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको पिला दिया. बेहोश होने पर उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो शूट कर लिया.

इसे भी पढ़े-मुजफ्फरनगर में लव जिहाद; मनोज बनकर इमरान ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध, धर्म बदलने का बनाया दबाव - Love Jihad in Muzaffarnagar

दो बार कराया गर्भपात: अरशद लगातार शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई. युवक ने दवाई खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया. गर्भपात होने से युवती काफी बीमार हो गयी, तो उनसे अपनी बहन को इस बारे में बताया. बहन ने अरशद से शादी के लिए बात की तो शुरू में अरशद ने शादी की बात टाल दी.

दोस्तों ने की अश्लील हरकत: युवती ने बताया कि जब शादी के लिए जोर दिया, तो अरशद उसे पार्क ले गया. वहां उसके दो दोस्तों साहिल और तनवीर को बुलाया. साहिल और तनवीर ने उसके साथ अश्लील हरकत की. जब उसने अरशद से कहा तो उनसे अनसुना कर दिया. शादी के लिए कहने पर उसने कहा कि अगर मुझसे शादी करनी है तो पहले गौमांस खाना पड़ेगा.


इस मामले में मढ़ेगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर अरशद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-बागपत में लव जिहाद की कोशिश ; नाबालिग का बनाया अश्लील वीडियो, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप - Baghpat News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.