लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के वे धुरंधर जिन्होंने जीत तो हासिल कर ली, लेकिन यह जीत वैसी नहीं रही जैसी 2014 और 2019 में थी. लगभग चार लाख 80 हजार वोट से 2019 में जीतने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बार केवल 1 लाख 55 हजार वोट से ही जीत मिली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जीत का अंतर भी जबरदस्त घटा है. अधिकांश मतगणना पूरी होने तक वे 65 हजार वोटों से ही आगे हैं. पिछली बार उनकी जीत लगभग पौने चार लाख वोटों से हुई थी. उन्नाव से साक्षी महाराज 2019 में 4 लाख 10 हजार वोट से जीते थे. इस बार उनकी जीत मात्र 38 हजार वोटों से हो रही है. ऐसे ही केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी की जीत का अंतर काफी कम रहा.
राजनाथ सिंह की जीत का अंतर घटा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्ष 2014 में पहली बार लखनऊ से चुनाव लड़ा था. उनको 5 लाख 61 हजार 106 वोट प्राप्त हुए थे. उनकी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी ने 2 लाख 88 हजार 357 वोट प्राप्त किए थे. इस तरह राजनाथ सिंह को 3 लाख 80 हजार वोटों से जीत प्राप्त हुई थी. वर्ष 2019 के चुनाव में राजनाथ सिंह को 6 लाख 33 हजार 26 वोट मिले थे. प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की पूनम सिन्हा ने 2 लाख 85 हजार 724 वोट हासिल किए थे. इस तरह लगभग पौने चार लाख वोटों से राजनाथ सिंह विजय रहे. इस बार समाचार लिखे जाने तक राजनाथ सिंह की बढ़त महज 65 हजार वोट से है. मात्र दो से ढाई लाख वोटों की गिनती ही बची हुई थी.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा: हमें नए सपने देखने की जरूरत है - Lok Sabha Elections 2024