अलवर. लोकसभा चुनाव को लेकर चार दिन का समय बचा हैं. ऐसे में कांग्रेस व बीजेपी में बड़े नेताओं की रैलियों और रोड शो हो रहे है. कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शनिवार को शहर के अखेपुरा मोहल्ले में घर घर जाकर संपर्क किया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के लिए वोट मांगे.
इस दौरान कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र ने कहा कि बीजेपी अलवर में बाहरी प्रत्याशी को लेकर आई है. भाजपा धर्म के नाम पर वोट मांग रही है. बीजेपी अपने 10 साल के कार्यकाल पर चुप है. ये लोग झूठ बोलकर और भावनाओं से खेलकर सत्ता में आए हैं. दस साल में एक भी युवा नहीं कह सकता कि अच्छे दिन आ गए हैंं. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी झूठ की गारंटी है.
पढ़ें: पहले चरण के लिए बीजेपी का धुंआधार प्रचार , आज अलवर में तो कल बीकानेर में गरजेंगे अमित शाह
उन्होंने कहा कि पेट्रोल - डीजल के दाम, बेरोजगारी, महंगाई कम करने और प्रत्येक खाते में 15 लाख रुपए आने की गारंटी दी गई थी, लेकिन जनता को अब इन पर विश्वास नहीं रहा. कांग्रेस की गारंटी गरीबों, किसान, युवा व महिलाओं को सच की गारंटी है.जनता अब कांग्रेस की गारंटी पर विश्वास कर रही है. यही कारण है कि कांग्रेस को जनता का अपार प्यार व समर्थन मिल रहा है. आने वाले समय में जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट कर केंद्र में सरकार बनाएगी. इधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी खैरथल के हरसौली में भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.