लखनऊः सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण का मतदान होना है. यह मतदान यूपी की 14 लोक सभा सीटों पर होगा. जिसमें लखनऊ की दो सीटें भी शामिल है. ऐसे में सोमवार को लखनऊ के अलग अलग पोलिंग बूथों से आशियाना स्थित रमाबाई मैदान में स्थित स्टिंग रूम में ईवीएम मशीन को जमा किया जाएगा. इसी के चलते लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डाइवर्जन जारी किया है.
- उतरेठिया शहीद पथ अण्डरपास चौराहा से रमाबाई अम्बेडकर मैदान रैली स्थल की तरफ रांग साइड में किसी भी प्रकार के वाहन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा.
- सामान्य यातायात रमाबाई पुलिस चौकी रैली स्थल तिराहे से रैन बसेरा तिराहा या बिजनौर शहीद पथ अण्डरपास सर्विस रोड होकर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात शहीद पथ के ऊपर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- बिजनौर शहीद पथ अण्डरपास चौराहे से सामान्य यातायात सर्विस रोड होकर रमाबाई पुलिस चौकी की तरफ नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात बिजनौर रोड, ओमेक्स सिटी या न्यू गडौरा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- अम्बेडकर विश्वविद्यालय अण्डरपास से कोई भी वाहन रांग साइड रमाबाई की तरफ नही जा सकेगा.
डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज ने बताया कि, पोलिंग पार्टियां के आवागमन के चलते सोमवार को यातायात दबाव अधिक रहेगा. ऐसे में जिन मार्गों से पोलिंग पार्टियां का आवागमन होगा उस मार्ग का बिल्कुल प्रयोग न करें. हालांकि इन मार्गों में एंबुलेंस या फिर किसी हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति में वाहनों को जाने दिया जायेगा यदि इसमें कोई समस्या होती है तो ट्रैफिक कंट्रोल रूम 9454405155 पर कॉल कर मदद मांगी जा सकती है.
ये भी पढ़ेंःअजीब फरमाइश, बिजली विभाग के एसई मुफ्त में JE से मांग रहे थे 2 टन का एसी, हो गए सस्पेंड