लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को रायबरेली से लखनऊ में दाखिल होगी. यह यात्रा दोपहर करीब एक बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह यात्रा मोहनलालगंज होते हुए केकेसी चारबाग नियर रेलवे स्टेडियम चारबाग पहुंचेगी. इसके बाद चारबाग (नत्था होटल मोड़) होते हुए नाका चौराहा, दुगावा, रकाबगंज चौराहा, राजाबाजार, मेडिकल कॉलेज चौराहा, चरक चौराहा, चौक चौराहा होते हुए घंटाघर पर लगभग 4 बजे पहुंचेगी. इसके बाद राहुल गांधी घंटाघर पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद यात्रा ठाकुर गंज, बालागंज, दुबग्गा तिराहा व बुदधेश्वर ओवरब्रिज होते हुए पारा पहुंचेगी और अवध हॉस्पिटल चौराहे पर समाप्त होगी. बंथरा में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा. यह जानकारी पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने सोमवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी भी मौजूद रहे.
कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज देश में एक बार फिर से ईस्ट इंडिया कंपनी लाने की तैयारी की जा रही है. कहा कि आज देश के आर्थिक हालात ऐसे हैं कि देश का 60 प्रतिशत पैसा केवल पांच बड़े पूंजीपतियों के पास है. वह लोगों को 5 किलो राशन देकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार देश में नफरत के माहौल को पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के ऊपर दबाव बनाने के लिए आज पीएमओ कार्यालय से बैठकर ईडी, आईटी, सीबीआई और दूसरे संस्थानों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
कांग्रेस नेता नकुल दुबे ने कहा कि आज देश को एक अजीबोगरीब संकट से गुजरना पड़ रहा है. आज देश में एक ही जननायक है, जिसने इस लड़ाई को लड़ने के लिए एक यात्रा निकाली है. उन्होंने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 4500 किलोमीटर की यात्रा की थी और उसी क्रम में यह दूसरी यात्रा चल रही है. यह सभी लोग जानते हैं कि यह युद्ध बहुत ही निर्णायक मोड़ पर है. देश को आजाद कराने के लिए हमारे नायकों ने संघर्ष किया और बलिदान दिया. लेकिन, देश को फिर से उस स्थिति में नहीं पहुंचने देंगे. यह यात्रा राहुल गांधी के संघर्ष को दिखाती है.
नकुल दुबे ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से सरकार परेशान है. इसे रोकने के लिए लगातार कई तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी न्यायालय पर विश्वास करती है. अब जब राहुल गांधी की यात्रा लखनऊ पहुंच रही है तो एक मामले में सुलतानपुर कोर्ट द्वारा उन्हें प्रस्तुत होने का सम्मन 20 फरवरी को जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: राहुल का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, बोले- जनरल कास्ट में पैदा हुए, बाद में OBC बने; क्या जानेंगे दर्द?
यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को दिया बड़ा झटका, री लॉन्च कर सकते हैं नई पार्टी, जानिए कब हो सकता है ऐलान