ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे निरहुआ ने भरी हुंकार ; कहा-जो राम के दुश्मन है सब जेल जाएंगे - Lok Sabha seat Azamgarh - LOK SABHA SEAT AZAMGARH

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (MP Dinesh Lal Yadav Nirhua) ने मंगलवार को अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर जमकर तंज कसे. निरहुआ ने कहा कि राम के जो दुश्मन है सब जेल जाएंगे और मोदी जी 400 सीट जीतकर फिर सरकार बनाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 10:38 AM IST

दिनेश लाल यादव निरहुआ.

अयोध्या : आजमगढ़ लोकसभा सीट पर नामांकन से पहले भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी मौजूद रहीं. राम मंदिर में दर्शन पूजन के बाद परिसर के निकट स्थित रंग महल मंदिर में महंत रामशरण दास से भी आशीर्वाद लिया.

अयोध्या पहुंचे दिनेश लाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. भगवान का आशीर्वाद लेने अयोध्या आया हूं. कल नामांकन करूंगा. हम लोगों का सौभाग्य है कि हमारे रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हैं. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. कल नामांकन है तो प्रभु के चरणों में शीश झुकाने और आशीर्वाद लेने पहुंचा हूं. प्रभु श्री राम की कृपा सब पर बनी रहे श्री राम से यही मांगने आए हैं.



विपक्षी की रणनीति पर निरहुआ ने कहा कि विपक्ष पूर्ण रूप से खत्म हो चुका है और राम के जो दुश्मन है सब जेल जाएंगे. 400 सीट जीतकर मोदी आएंगे फिर. इंडिया गठबंधन पर कहा कि गठबंधन इतनी सीटों पर चुनाव ही नहीं लड़ रहा है कि वह सोचे की सरकार बना सके. मोदी के साथ राम भक्तों का आशीर्वाद है. वर्षों के बाद श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, प्रभु श्री राम के प्रति हम सब की आस्था है. प्रभु श्री राम ही सबका कल्याण करेंगे.

बता दें, आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ी चुनौती दी है. निरहुआ ने एक टीवी लाइव के सवालों के जवाब में कहा था कि अखिलेश यादव को खुली चुनौती देता हूं कि आजमगढ़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ें. हालांकि निरहुआ ने चुनौती उस वक्त दी थी जब उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की सीट कंफर्म नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें : सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने अखिलेश यादव को दी चुनौती, कहा- आजमगढ़ से चुनाव लड़े, तो हार जाएंगे


यह भी पढ़ें : सीएम योगी की अयोध्या को एक और सौगात, पर्यटकों के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

दिनेश लाल यादव निरहुआ.

अयोध्या : आजमगढ़ लोकसभा सीट पर नामांकन से पहले भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ रामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री आम्रपाली दुबे भी मौजूद रहीं. राम मंदिर में दर्शन पूजन के बाद परिसर के निकट स्थित रंग महल मंदिर में महंत रामशरण दास से भी आशीर्वाद लिया.

अयोध्या पहुंचे दिनेश लाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान राम लला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. भगवान का आशीर्वाद लेने अयोध्या आया हूं. कल नामांकन करूंगा. हम लोगों का सौभाग्य है कि हमारे रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हैं. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. कल नामांकन है तो प्रभु के चरणों में शीश झुकाने और आशीर्वाद लेने पहुंचा हूं. प्रभु श्री राम की कृपा सब पर बनी रहे श्री राम से यही मांगने आए हैं.



विपक्षी की रणनीति पर निरहुआ ने कहा कि विपक्ष पूर्ण रूप से खत्म हो चुका है और राम के जो दुश्मन है सब जेल जाएंगे. 400 सीट जीतकर मोदी आएंगे फिर. इंडिया गठबंधन पर कहा कि गठबंधन इतनी सीटों पर चुनाव ही नहीं लड़ रहा है कि वह सोचे की सरकार बना सके. मोदी के साथ राम भक्तों का आशीर्वाद है. वर्षों के बाद श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, प्रभु श्री राम के प्रति हम सब की आस्था है. प्रभु श्री राम ही सबका कल्याण करेंगे.

बता दें, आजमगढ़ से भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ी चुनौती दी है. निरहुआ ने एक टीवी लाइव के सवालों के जवाब में कहा था कि अखिलेश यादव को खुली चुनौती देता हूं कि आजमगढ़ से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ें. हालांकि निरहुआ ने चुनौती उस वक्त दी थी जब उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की सीट कंफर्म नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें : सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने अखिलेश यादव को दी चुनौती, कहा- आजमगढ़ से चुनाव लड़े, तो हार जाएंगे


यह भी पढ़ें : सीएम योगी की अयोध्या को एक और सौगात, पर्यटकों के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.