राजाखेड़ा. मनिया थाना पुलिस व एसएसटी टीम ने सोमवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लोकसभा आम चुनाव 2024 की आचार संहिता के तहत बरेठा चौकी पर चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से 5 लाख रुपए जब्त किए हैं. वाहन मालिक इस राशि के कोई वैध दस्तावेज नहीं दे पाया.
धौलपुर जिले की राजाखेड़ा विधानसभा की मनिया पुलिस व एसएसटी टीम ने सोमवार को इंटर स्टेट चैक पोस्ट बरेठा चौकी पर यह कार्रवाई की. टीम ने एक गाड़ी से 5 लाख रुपये जब्त किए.मनिया थाना पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और एडिशन एसपी व सीओ मनिया के सुपरविजन में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्येनजर बरेठा चौकी पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस और एसएसटी टीम ने यह कार्रवाई की.
पढ़ें : रिंकू हत्याकांड मामला, इनामी बदमाश ओमवीर गुर्जर चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने बताया कि गाड़ी चालक गाड़ी को आगरा की तरफ से धौलपुर की तरफ ले जा रहा था. बरेठा चैक पोस्ट पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से 5 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है. इसे लेकर मौके पर ही पंचनामा की कार्रवाई की गई. साथ ही नकदी को ट्रेजरी धौलपुर में जमा कराया गया. कार्रवाई करने वाली टीम में मनिया थानाधिकारी देवेश कुमार के साथ बरेठा चौकी प्रभारी रामवीर सिंह, हेड कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार,एसएसटी टीम से व्याख्याता बंटूराम कांस्टेबल सियाराम, विक्रम सिंह, विष्णु कुमार आदि मौजूद रहे.