ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024: जानें वोटर लिस्ट में कैसे खोजें अपना नाम - वोटर लिस्ट में नाम कैसे खोजें

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाताओं के लिए आवश्यक हो जाता है कि एक बार वे अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर लें. ताकि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

मतदाता सूची प्रकाशित
Lok Sabha Elections 2024
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 6, 2024, 5:11 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 5:19 PM IST

भिवानी: लोकसभा चुनाव 2024 का एलान कभी भी हो सकता है. चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में हैं. इसी क्रम में भारत चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को जारी कर दिया है. भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल के अनुसार मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में आसानी से खोज सकता है.

मतदाता सूची में कैसे देखें अपना नाम: भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि "भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में अपना नाम चेक करना बहुत ही आसान है. मतदाता ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए अपने राज्य एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम, अपना प्रथम एवं अंतिम नाम, जन्म तिथि और आयु इत्यादि की जानकारी देनी होगी". उन्होंने बताया कि "यदि आप अपने कंप्यूटर के जरिए यह काम कर रहे हैं तो सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://hindi.eci.gov.in/voter/voter/ पर जाना होगा और इसमें दिख रहे सर्च इन इलेक्टोरल रोल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फार्म निकलेगा. आप इसमें जरूरी डिटेल भरने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने मतदाता सूची से संबंधित आपकी जानकारी सामने आ जाएगी. साथ ही यह भी पता लग जाएगा कि आपका वोट किस मतदान केंद्र पर है. इसके अलावा आप इसी पेज पर ईपीआईसी यानि एपीक नंबर के जरिए भी अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते है. वहीं अगर आपका फोन नंबर चुनाव आयोग में रजिस्टर है तो आप फोन नंबर डालकर भी अपना नाम देख सकते हैं".

मोबाइल पर कैसे चेक करें मतदाता सूची में नाम: भिवानी डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि "यदि आप मोबाइल फोन पर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आप वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपको सबसे ऊपर सर्च नेम इन इलेक्टोरल रोल का ऑप्शन दिखेगा. इसमें क्लिक करने के बाद आपके पास वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक करने के चार विकल्प मिलेंगे. पहला मोबाइल नंबर, दूसरा क्यूआर कोड, तीसरा डिटेल और चौथा ईपीआईसी नंबर इन में से कोई एक विकल्प का चुनाव कर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में देख सकते हैं".

वोटर लिस्ट में नाम होना क्यों है जरूरी?: भिवानी डीसी नरेश नरवाल ने कहा कि मतदान करना हर भारतीय नागरिक का अधिकार है. उन्होंने बताया कि "मतदान के लिए आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके पास वोटर आईडी के साथ-साथ आपका नाम वोटर लिस्ट में भी शामिल हो. एक नागरिक के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है क्योंकि यह उन्हें वोट डालने की अनुमति देता है. वोटर लिस्ट एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसमें वोट डालने के लिए पंजीकृत नागरिकों के नाम, पता और अन्य संबंधित जानकारी होती है. इसे विभिन्न अवसरों पर अपडेट किया जाता है ताकि सही व्यक्ति को सही समय पर वोट डालने की सुविधा मिले". डीसी श्री नरवाल ने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी बनें.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: जानें फरीदाबाद लोकसभा सीट का इतिहास, कांग्रेस और बीजेपी में रही है कड़ी टक्कर

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: अंबाला लोकसभा सीट पर BJP को हैट्रिक का इंतजार, जानिए इस साल क्या है चुनावी समीकरण?

भिवानी: लोकसभा चुनाव 2024 का एलान कभी भी हो सकता है. चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में हैं. इसी क्रम में भारत चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को जारी कर दिया है. भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल के अनुसार मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में आसानी से खोज सकता है.

मतदाता सूची में कैसे देखें अपना नाम: भिवानी के उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि "भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची में अपना नाम चेक करना बहुत ही आसान है. मतदाता ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं. मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए अपने राज्य एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम, अपना प्रथम एवं अंतिम नाम, जन्म तिथि और आयु इत्यादि की जानकारी देनी होगी". उन्होंने बताया कि "यदि आप अपने कंप्यूटर के जरिए यह काम कर रहे हैं तो सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://hindi.eci.gov.in/voter/voter/ पर जाना होगा और इसमें दिख रहे सर्च इन इलेक्टोरल रोल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फार्म निकलेगा. आप इसमें जरूरी डिटेल भरने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने मतदाता सूची से संबंधित आपकी जानकारी सामने आ जाएगी. साथ ही यह भी पता लग जाएगा कि आपका वोट किस मतदान केंद्र पर है. इसके अलावा आप इसी पेज पर ईपीआईसी यानि एपीक नंबर के जरिए भी अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते है. वहीं अगर आपका फोन नंबर चुनाव आयोग में रजिस्टर है तो आप फोन नंबर डालकर भी अपना नाम देख सकते हैं".

मोबाइल पर कैसे चेक करें मतदाता सूची में नाम: भिवानी डीसी नरेश नरवाल ने बताया कि "यदि आप मोबाइल फोन पर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में देखना चाहते हैं तो आप वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें आपको सबसे ऊपर सर्च नेम इन इलेक्टोरल रोल का ऑप्शन दिखेगा. इसमें क्लिक करने के बाद आपके पास वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक करने के चार विकल्प मिलेंगे. पहला मोबाइल नंबर, दूसरा क्यूआर कोड, तीसरा डिटेल और चौथा ईपीआईसी नंबर इन में से कोई एक विकल्प का चुनाव कर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में देख सकते हैं".

वोटर लिस्ट में नाम होना क्यों है जरूरी?: भिवानी डीसी नरेश नरवाल ने कहा कि मतदान करना हर भारतीय नागरिक का अधिकार है. उन्होंने बताया कि "मतदान के लिए आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके पास वोटर आईडी के साथ-साथ आपका नाम वोटर लिस्ट में भी शामिल हो. एक नागरिक के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है क्योंकि यह उन्हें वोट डालने की अनुमति देता है. वोटर लिस्ट एक सरकारी दस्तावेज होता है जिसमें वोट डालने के लिए पंजीकृत नागरिकों के नाम, पता और अन्य संबंधित जानकारी होती है. इसे विभिन्न अवसरों पर अपडेट किया जाता है ताकि सही व्यक्ति को सही समय पर वोट डालने की सुविधा मिले". डीसी श्री नरवाल ने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी बनें.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: जानें फरीदाबाद लोकसभा सीट का इतिहास, कांग्रेस और बीजेपी में रही है कड़ी टक्कर

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: अंबाला लोकसभा सीट पर BJP को हैट्रिक का इंतजार, जानिए इस साल क्या है चुनावी समीकरण?

Last Updated : Mar 6, 2024, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.