ETV Bharat / state

पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का शोर थमा, सभी दलों ने जनता से मांगा समर्थन, 20 मई को EVM में बंद होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 18, 2024, 8:21 PM IST

Updated : May 18, 2024, 8:48 PM IST

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 20 मई (Lok Sabha Elections 2024) को होगा. मतदान शुरू होने के दो दिन पहले यानि शनिवार को शाम 5 बजे पांचवें चरण का चुनावी प्रचार थम गया.

पांचवें चरण के चुनाव प्रचार थमा
पांचवें चरण के चुनाव प्रचार थमा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

लखनऊ : पांचवें चरण के चुनाव में 14 सीटों पर प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. शनिवार शाम 5:00 बजे तक पांचवें चरण की 14 सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया. इस चरण में 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 14 लोकसभा सीटों की जनता सोमवार को करेगी.

सोमवार को मतदान कराने के लिए कल रविवार को सभी जिला मुख्यालयों से पोलिंग स्टेशनों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर उचित प्रबंध किए जाने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.


पांचवें चरण के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व 'इंडी' गठबंधन के अंतर्गत राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव ने प्रचार किया. साथ ही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुनाव प्रचार करते हुए चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने की पुरजोर कोशिश की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ललितपुर और बांदा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील की. वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बस्ती और राजधानी लखनऊ में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से वोट मांगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतापगढ़, फतेहपुर, बाराबंकी और हमीरपुर में रैलियों में भाग लिया. जहां उन्होंने मुसलमानों को आरक्षण देने के कांग्रेस के इरादे का खुलासा किया. सभी जगह लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों को उठाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में पांचवें चरण की प्रत्येक सीट पर सभा की. कई जगह रोड शो में भी भाग लिया. उन्होंने कानून व्यवस्था संबंधित मुद्दे उठाए.


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में सभाएं आयोजित कीं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी अधिकांश लोकसभा क्षेत्र में सभा की. पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा की तरफ से भारत की ताकत, पाकिस्तान की कमजोरी और पीओके को लेने जैसे मुद्दे भी उठाए गए.

वहीं, एनडीए के घटक दल अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भले ही दो सीटें राबर्ट्सगंज व मिर्जापुर में चुनाव लड़ रही हैं लेकिन, उन्होंने कई सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया है. रायबरेली, बाराबंकी में अपना दल सोनेलाल सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल ने जनसभाएं कीं. इसके अलावा ओवैसी व पल्लवी पटेल के गठबंधन पीडीएम न्याय मोर्चा ने भी करीब 13 सीटों पर प्रत्याशी उतारे और जमकर रैलियां की हैं. पीडीएम ने पिछड़ा, दलित और मुसलमान के वोट को साधने के लिए बांदा, कौशांबी, फतेहपुर में रैलियां कीं. ओवैसी और पल्लवी पटेल ने इन जिलों में रैली कर समाजवादी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करने की पुरजोर कोशिश की.


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फैजाबाद, श्रावस्ती व पत्नी डिंपल यादव ने गोंडा में चुनावी जनसभा और रोड शो करते हुए पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने का काम किया. पांचवें चरण की 13 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जमकर चुनाव प्रचार किया और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के दौरान महंगाई भ्रष्टाचार के साथ-साथ आरक्षण और संविधान बचाने को लेकर अपनी आवाज जनता तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश की. जाति गोलबंदी को धार देते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर ताबड़तोड़ हमले किए और उम्मीदवारों को जिताने की जनता से अपील की.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 सीट का नारा इसलिए दे रही है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह संविधान और आरक्षण समाप्त करने की साजिश करेंगे. ऐसे में जनता को 'इंडी' गठबंधन को जिताने का काम करना चाहिए. इंडी गठबंधन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान और आरक्षण को बचाने का काम करेगा. भारतीय जनता पार्टी की साजिश को समाजवादी पार्टी सफल नहीं होने देगी.


पांचवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों में से तीन सीट कांग्रेस 'इंडी' गठबंधन के तहत लड़ रही है. इन तीन लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में रायबरेली व अमेठी शामिल है. इसके अलावा बाराबंकी की लोकसभा सीट है. कांग्रेस ने पांचवें चरण की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. रायबरेली सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अमेठी सीट से कांग्रेस परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा उम्मीदवार हैं. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल करने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को जिम्मेदारी सौंपी थी. प्रियंका गांधी 8 मई की शाम को ही अमेठी पहुंच गई थीं और सबसे पहले उन्होंने यहां पर रायबरेली व अमेठी के करीब 3000 से अधिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक की थी.

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 18 मई तक प्रियंका गांधी ने रायबरेली और अमेठी लोकसभा पर 100 से अधिक नुक्कड़ सभाएं की हैं. इसके अलावा 17 मई को यहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की जनसभा भी हो चुकी. इसके अलावा पार्टी ने इन दोनों लोकसभा सीट पर अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए बड़े चेहरे को जिम्मेदारी सौंपी थी. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायबरेली का पर्यवेक्षक और अशोक गहलोत को अमेठी का पर्यवेक्षक नियुक्त करके भेजा था. इसके अलावा इस सीट पर कांग्रेस के विभिन्न राज्यों के बड़े नेता विधायक को गली-गली गांव-गांव घूमने और लोगों से जंक्शन पर करने के लिए लगाया गया था.

17 मई को रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल और अखिलेश यादव के साथ सोनिया गांधी ने भी मंच साझा कर इस सीट की अहमियत बताई थी. इस पूरे लोकसभा चुनाव पर सोनिया गांधी केवल तीन सीटों पर ही प्रचार करने के लिए गई थीं, जिसमें रायबरेली शामिल है. वहीं, पांचवीं चरण में शामिल बाराबंकी की सुरक्षित सीट पर 'इंडी' गठबंधन के तरह से पहले अखिलेश यादव ने अकेले जाकर जनसभा की उसके बाद राहुल और अखिलेश दोनों ने संयुक्त जनसभा की थी.


पांचवें चरण के प्रचार के दौरान कांग्रेस ने भाजपा के मुफ्त राशन की योजना का काउंटर करते हुए देश के गरीब लोगों को 10 किलो मुफ्त राशन और उसके साथ दाल, तेल और मसाले देने की घोषणा की है. लखनऊ में 'इंडी' गठबंधन के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार बनने पर देश की गरीब जनता को 10 किलो मुफ्त राशन हर महीने देने की घोषणा की है. इसके अलावा पार्टी संविधान आरक्षण, जाति जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, नौकरी सहित तमाम मुद्दों को लेकर अपने रूप पर कायम रही.

तीन दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें : मतदान से 48 घंटे पहले इन सभी आठ लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाली शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है. 20 तारीख को होने वाले चुनाव के 48 घंटे पहले सभी दुकानों पर शराब की बिक्री प्रतिबंधित है. ऐसे में शनिवार शाम 6:00 बजे के बाद से शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी. शनिवार शाम से बंद हुई शराब की बिक्री 20 मई मतदान के बाद शुरू होगी. वहीं, दूसरी ओर शाम 6:00 बजे के बाद उम्मीदवार या राजनीतिक पार्टियों कोई रैली, रोड शो व लाउडस्पीकर का प्रयोग भी नहीं कर सकेंगे. लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत शाम 6:00 बजे के बाद कोई भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार कोई रैली या रोड शो नहीं कर सकेगी. सिर्फ उम्मीदवार व उसके समर्थक घर जाकर मतदान के अपील कर सकते हैं.

पांचवें चरण के तहत राजधानी लखनऊ सहित मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, गोंडा, लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. लखनऊ डीएम सूर्य प्रकाश गंगवार ने बताया कि मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए तमाम कार्यक्रम किए गए हैं. राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था के बीच में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में किसी तरह की व्यवस्था न हो इसके लिए बड़े पैमाने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों व फोर्स को फील्ड पर तैनात किया गया है.

गर्मी से मतदाताओं को बचाने के लिए बूथों पर तैयारी : 20 मई को पांचवें चरण की 14 सीटों पर मतदान होगा और उसके बाद भी छठवें और सातवें चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. इस समय गर्मी 42 डिग्री तापमान के आस-पास हो रही है. मौसम विभाग की तरफ से 20 मई को 43 डिग्री के आस-पास तापमान रहने की उम्मीद जताई गई है. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने गर्मी से मतदाताओं को बचाने के लिए बूथों पर तैयारी की है.


निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को लू और गर्मी से मतदाताओं को बचाने के प्रबंध किए जाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी मतदान हो रहा है, सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जाए. वाटर कूलर, पंखा, टैंट आदि लगाकर मतदाताओं को भीषण गर्मी और लू से बचने के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने स्तर पर सामाजिक संगठनों से बातचीत करते हुए भी मतदान केंद्रों पर अन्य सुविधाएं भी मुहैया करा सकते हैं.

राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से मतदान केंद्रों पर ठंडे पानी और मट्ठा, छाछ आदि की व्यवस्था किए जाने की बात भी कही गई है. मतदान केंद्रों पर ठंडे पेयजल की व्यवस्था जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अलावा पिंक बूथ सहित अपार्टमेंट में पोलिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जिसको लेकर लगातार विषय निर्देश देने के क्रम में पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.


राजधानी में मॉडल मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. लखनऊ में नगर निगम प्रशासन की तरफ से 40 मॉडल बूथ और 200 सेमी मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जहां टेंट लगाकर शेड की व्यवस्था की गई है. रंग-बिरंगे गुब्बारे से मतदान केंद्रों को सजाया जा रहा है. गमले आदि रखकर और सेल्फी प्वाइंट बनाकर लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्साह पूर्वक मनाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे लखनऊ में मतदान प्रतिशत में गिरावट ना हो और मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं और महिला मतदाताओं के बैठने के भी उचित प्रबंध सभी मतदान केंद्रों पर किए जाने के दिशा निर्देश निर्वाचन आयोग की तरफ से दिए गए हैं. इसके अलावा व्हीलचेयर रैंप आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें : आज शाम थम जाएगा पांचवें चरण का प्रचार, 144 प्रत्याशी घर-घर जाकर बजा सकेंगे घंटी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : चुनावी सीजन में ये 12 काम हैं अपराध; संभलकर! लपेटे में आए तो हो सकती है 3 साल तक की जेल - Election Crime

लखनऊ : पांचवें चरण के चुनाव में 14 सीटों पर प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. शनिवार शाम 5:00 बजे तक पांचवें चरण की 14 सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया. इस चरण में 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 14 लोकसभा सीटों की जनता सोमवार को करेगी.

सोमवार को मतदान कराने के लिए कल रविवार को सभी जिला मुख्यालयों से पोलिंग स्टेशनों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. निष्पक्ष शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर उचित प्रबंध किए जाने के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.


पांचवें चरण के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व 'इंडी' गठबंधन के अंतर्गत राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव ने प्रचार किया. साथ ही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुनाव प्रचार करते हुए चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने की पुरजोर कोशिश की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन ललितपुर और बांदा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील की. वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बस्ती और राजधानी लखनऊ में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से वोट मांगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतापगढ़, फतेहपुर, बाराबंकी और हमीरपुर में रैलियों में भाग लिया. जहां उन्होंने मुसलमानों को आरक्षण देने के कांग्रेस के इरादे का खुलासा किया. सभी जगह लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय मुद्दों को उठाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में पांचवें चरण की प्रत्येक सीट पर सभा की. कई जगह रोड शो में भी भाग लिया. उन्होंने कानून व्यवस्था संबंधित मुद्दे उठाए.


उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में सभाएं आयोजित कीं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी अधिकांश लोकसभा क्षेत्र में सभा की. पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा की तरफ से भारत की ताकत, पाकिस्तान की कमजोरी और पीओके को लेने जैसे मुद्दे भी उठाए गए.

वहीं, एनडीए के घटक दल अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भले ही दो सीटें राबर्ट्सगंज व मिर्जापुर में चुनाव लड़ रही हैं लेकिन, उन्होंने कई सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया है. रायबरेली, बाराबंकी में अपना दल सोनेलाल सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल ने जनसभाएं कीं. इसके अलावा ओवैसी व पल्लवी पटेल के गठबंधन पीडीएम न्याय मोर्चा ने भी करीब 13 सीटों पर प्रत्याशी उतारे और जमकर रैलियां की हैं. पीडीएम ने पिछड़ा, दलित और मुसलमान के वोट को साधने के लिए बांदा, कौशांबी, फतेहपुर में रैलियां कीं. ओवैसी और पल्लवी पटेल ने इन जिलों में रैली कर समाजवादी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी करने की पुरजोर कोशिश की.


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फैजाबाद, श्रावस्ती व पत्नी डिंपल यादव ने गोंडा में चुनावी जनसभा और रोड शो करते हुए पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने का काम किया. पांचवें चरण की 13 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जमकर चुनाव प्रचार किया और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के दौरान महंगाई भ्रष्टाचार के साथ-साथ आरक्षण और संविधान बचाने को लेकर अपनी आवाज जनता तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश की. जाति गोलबंदी को धार देते हुए अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर ताबड़तोड़ हमले किए और उम्मीदवारों को जिताने की जनता से अपील की.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 400 सीट का नारा इसलिए दे रही है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वह संविधान और आरक्षण समाप्त करने की साजिश करेंगे. ऐसे में जनता को 'इंडी' गठबंधन को जिताने का काम करना चाहिए. इंडी गठबंधन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान और आरक्षण को बचाने का काम करेगा. भारतीय जनता पार्टी की साजिश को समाजवादी पार्टी सफल नहीं होने देगी.


पांचवें चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों में से तीन सीट कांग्रेस 'इंडी' गठबंधन के तहत लड़ रही है. इन तीन लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में रायबरेली व अमेठी शामिल है. इसके अलावा बाराबंकी की लोकसभा सीट है. कांग्रेस ने पांचवें चरण की रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है. रायबरेली सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अमेठी सीट से कांग्रेस परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा उम्मीदवार हैं. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल करने के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को जिम्मेदारी सौंपी थी. प्रियंका गांधी 8 मई की शाम को ही अमेठी पहुंच गई थीं और सबसे पहले उन्होंने यहां पर रायबरेली व अमेठी के करीब 3000 से अधिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक की थी.

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 18 मई तक प्रियंका गांधी ने रायबरेली और अमेठी लोकसभा पर 100 से अधिक नुक्कड़ सभाएं की हैं. इसके अलावा 17 मई को यहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की जनसभा भी हो चुकी. इसके अलावा पार्टी ने इन दोनों लोकसभा सीट पर अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए बड़े चेहरे को जिम्मेदारी सौंपी थी. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रायबरेली का पर्यवेक्षक और अशोक गहलोत को अमेठी का पर्यवेक्षक नियुक्त करके भेजा था. इसके अलावा इस सीट पर कांग्रेस के विभिन्न राज्यों के बड़े नेता विधायक को गली-गली गांव-गांव घूमने और लोगों से जंक्शन पर करने के लिए लगाया गया था.

17 मई को रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल और अखिलेश यादव के साथ सोनिया गांधी ने भी मंच साझा कर इस सीट की अहमियत बताई थी. इस पूरे लोकसभा चुनाव पर सोनिया गांधी केवल तीन सीटों पर ही प्रचार करने के लिए गई थीं, जिसमें रायबरेली शामिल है. वहीं, पांचवीं चरण में शामिल बाराबंकी की सुरक्षित सीट पर 'इंडी' गठबंधन के तरह से पहले अखिलेश यादव ने अकेले जाकर जनसभा की उसके बाद राहुल और अखिलेश दोनों ने संयुक्त जनसभा की थी.


पांचवें चरण के प्रचार के दौरान कांग्रेस ने भाजपा के मुफ्त राशन की योजना का काउंटर करते हुए देश के गरीब लोगों को 10 किलो मुफ्त राशन और उसके साथ दाल, तेल और मसाले देने की घोषणा की है. लखनऊ में 'इंडी' गठबंधन के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार बनने पर देश की गरीब जनता को 10 किलो मुफ्त राशन हर महीने देने की घोषणा की है. इसके अलावा पार्टी संविधान आरक्षण, जाति जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, नौकरी सहित तमाम मुद्दों को लेकर अपने रूप पर कायम रही.

तीन दिनों तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें : मतदान से 48 घंटे पहले इन सभी आठ लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाली शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है. 20 तारीख को होने वाले चुनाव के 48 घंटे पहले सभी दुकानों पर शराब की बिक्री प्रतिबंधित है. ऐसे में शनिवार शाम 6:00 बजे के बाद से शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी. शनिवार शाम से बंद हुई शराब की बिक्री 20 मई मतदान के बाद शुरू होगी. वहीं, दूसरी ओर शाम 6:00 बजे के बाद उम्मीदवार या राजनीतिक पार्टियों कोई रैली, रोड शो व लाउडस्पीकर का प्रयोग भी नहीं कर सकेंगे. लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के नियमों के तहत शाम 6:00 बजे के बाद कोई भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार कोई रैली या रोड शो नहीं कर सकेगी. सिर्फ उम्मीदवार व उसके समर्थक घर जाकर मतदान के अपील कर सकते हैं.

पांचवें चरण के तहत राजधानी लखनऊ सहित मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, गोंडा, लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. लखनऊ डीएम सूर्य प्रकाश गंगवार ने बताया कि मतदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए तमाम कार्यक्रम किए गए हैं. राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था के बीच में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया जा रहा है. राजधानी लखनऊ में किसी तरह की व्यवस्था न हो इसके लिए बड़े पैमाने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों व फोर्स को फील्ड पर तैनात किया गया है.

गर्मी से मतदाताओं को बचाने के लिए बूथों पर तैयारी : 20 मई को पांचवें चरण की 14 सीटों पर मतदान होगा और उसके बाद भी छठवें और सातवें चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. इस समय गर्मी 42 डिग्री तापमान के आस-पास हो रही है. मौसम विभाग की तरफ से 20 मई को 43 डिग्री के आस-पास तापमान रहने की उम्मीद जताई गई है. ऐसे में निर्वाचन आयोग ने गर्मी से मतदाताओं को बचाने के लिए बूथों पर तैयारी की है.


निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को लू और गर्मी से मतदाताओं को बचाने के प्रबंध किए जाने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी मतदान हो रहा है, सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जाए. वाटर कूलर, पंखा, टैंट आदि लगाकर मतदाताओं को भीषण गर्मी और लू से बचने के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने स्तर पर सामाजिक संगठनों से बातचीत करते हुए भी मतदान केंद्रों पर अन्य सुविधाएं भी मुहैया करा सकते हैं.

राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से मतदान केंद्रों पर ठंडे पानी और मट्ठा, छाछ आदि की व्यवस्था किए जाने की बात भी कही गई है. मतदान केंद्रों पर ठंडे पेयजल की व्यवस्था जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके अलावा पिंक बूथ सहित अपार्टमेंट में पोलिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जिसको लेकर लगातार विषय निर्देश देने के क्रम में पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.


राजधानी में मॉडल मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. लखनऊ में नगर निगम प्रशासन की तरफ से 40 मॉडल बूथ और 200 सेमी मॉडल बूथ बनाए गए हैं, जहां टेंट लगाकर शेड की व्यवस्था की गई है. रंग-बिरंगे गुब्बारे से मतदान केंद्रों को सजाया जा रहा है. गमले आदि रखकर और सेल्फी प्वाइंट बनाकर लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्साह पूर्वक मनाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे लखनऊ में मतदान प्रतिशत में गिरावट ना हो और मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाए. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं और महिला मतदाताओं के बैठने के भी उचित प्रबंध सभी मतदान केंद्रों पर किए जाने के दिशा निर्देश निर्वाचन आयोग की तरफ से दिए गए हैं. इसके अलावा व्हीलचेयर रैंप आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें : आज शाम थम जाएगा पांचवें चरण का प्रचार, 144 प्रत्याशी घर-घर जाकर बजा सकेंगे घंटी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : चुनावी सीजन में ये 12 काम हैं अपराध; संभलकर! लपेटे में आए तो हो सकती है 3 साल तक की जेल - Election Crime

Last Updated : May 18, 2024, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.