झुंझुनू. झुंझुनू लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी व कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल के समक्ष नामांकन पत्र पेश किया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक भी मौजूद थे. दोनों ही प्रत्याशियों ने नामांकन भरने के बाद अपनी अपनी जीत के दावे किए.
भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की बदौलत एक बार फिर झुंझुनूं लोकसभा में हम भाजपा का कमल खिलाएंगे. इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेता और खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल सहित कई नेता मौजूद रहे. नामांकन भरने के बाद प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के समर्थन में झुंझुनू शहर में एक बड़ी जनसभा हुई.
पढ़ें: सीएम भजनलाल बोले, हार के अंतर को कम करने के लिए एक-दो सीट वाले दलों से गठबंधन कर रही कांग्रेस
बृजेंद्र ओला ने किया ये दावाः इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने भी अपने समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंच कर नामांकन पत्र पेश किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं की एकजुटता देखने को मिली. जिले के पांचों विधायक, पूर्व विधायक और कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला ने कहा कि इस बार सीकर, चुरू और झुन्झनूं की सीट कांग्रेस के खाते में ही जाएगी, क्योंकि भाजपा के झूठ का माहौल अब जनता के बीच चलने वाला नहीं है. इस दौरान नवलगढ़ के पूर्व विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने भी बृजेंद्र ओला की जीत का दावा किया. कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र ओला चार बार झुंझुनू विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. वे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके. नामांकन के दौरान मंडावा विधायक रीटा चौधरी, उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम सैनी, डॉ राजकुमार शर्मा, विधायक श्रवण चौधरी, विधायक पीतराम काला, जिलाध्यक्ष दिनेश सूंडा सहित कई कार्यकर्ता और प्रस्तावक मौजूद रहे.