करनाल: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सूबे में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बीजेपी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी या फिर जेजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. हालांकि दोनों पार्टी अभी तक सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. आखिर गठबंधन को लेकर सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत बीजेपी और जेजेपी के नेता क्या कहते हैं आइए जानते हैं.
पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा जेजेपी को कौन सी मिलेगी लोकसभा सीट: चुनाव नजदीक है, बीजेपी की एक लिस्ट आ चुकी है. दूसरी लिस्ट का इंतजार है. ऐसे में सीएम मनोहर लाल ने कहा "पार्लियामेंट्री बोर्ड का काम है. हम तो चाहते हैं कि जल्द निकाले. अभी 195 लोगों की लिस्ट जारी हो गई है. आचार संहिता से पहले उम्मीद है. पार्टी की सारी गतिविधियां बड़ी तेजी से चल रही हैं. हमारी भी आज हरियाणा चुनाव समिति के कुछ लोगों को आज मीटिंग के लिए बुलाया गया है और 8 मार्च को पार्लियामेंट्री बोर्ड के सामने मीटिंग होगी. जेजेपी के हिसार या भिवानी लोकसभा सीट देने की चर्चा पर कहा कि ये सब पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा.
इसके अलावा जब सीएम से पूछा गया कि जिस तरीके से मध्यप्रदेश और राजस्थान का चुनाव मोदी की गारंटी पर लड़ा गया हरियाणा का चुनाव विधानसभा का मोदी की गारंटी पर होगा या मनोहर लाल की गारंटी पर. इस सवाल के जवाब में सीएम मनोहर लाल ने कहा "गारंटी तो मोदी जी की होगी, हम तो भरोसा दे सकते हैं हर बात का, कf हम उस गारंटी को पूरा करेंगे जी मोदी जी देंगे. पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा कि करनाल लोकसभा से चुनाव कौन लड़ेगा."
'सीटों को लेकर जल्द होगा फैसला': दरअसल बुधवार. 6 मार्च को चरखी दादरी के कादमा गांव के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा "सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर लोकसभा चुनाव की तैयारियां कर रही हैं. गठबंधन में कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस बारे जल्द निर्णय लिया जाएगा. दोनों पार्टियों के हाईकमान इस बारे जल्द निष्कर्ष निकालेगा"
वहीं, युवाओं को नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण नहीं मिलने के मामले में दुष्यंत ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने कोर्ट के फैसले पर मिठाइयां बांटी थी, हम सुप्रीम कोर्ट में गए हैं रेगुलर सुनवाई जल्द शुरू होगी. साथ ही कहा कि न्यायपालिका पर विश्वास है कि सरकार कोर्ट में जीतेगी भी और युवाओं को उनका हक भी मिलेगा.
'10 की 10 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी अकेले चुनाव': बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने उचाना में कहा "किसी भी सूरत में लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन नहीं होगा. बीजेपी 10 की 10 सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. जेजेपी 4 साल लोगों को धोखा देकर वोट लेकर गई. जिस पार्टी को गाली देते थे उसी के बीच जा कर बैठ गए. कौन उन पर ऐतबार करेगा. मैं कहता हूं चुनाव लड़ो, लेकिन वो यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे."
लोकसभा चुनाव के लिए पांच समितियों का गठन: भिवानी दौरे पर पहुंचे जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने "जेजेपी ने लोकसभा चुनाव तैयारियों को तेज करते हुए पांच समितियों का गठन कर दिया है. बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के विषय पर जेजेपी की एक समिति भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर फैसला लेगी. हर पार्टी के अलग-अलग मुद्दे होते हैं और जेजेपी अपने घोषणा के तहत जनहित में काम कर रही है. पिछले 6 माह से जेजेपी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है और जेजेपी का जनसंपर्क अभियान निरंतर जारी है. जनसमस्याओं के समाधान के लिए आमजन के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना जा रहा है और गठबंधन सरकार के माध्यम से उनका हल करवाया जा रहा है."
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: अंबाला लोकसभा सीट पर BJP को हैट्रिक का इंतजार, जानिए इस साल क्या है चुनावी समीकरण?
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी मिलकर लड़ सकती है लोकसभा चुनाव, 9-1 का फॉर्मूला हो सकता है लागू