जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. वे अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी इस मौके पर मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में अनिल चोपड़ा ने कहा कि जयपुर ग्रामीण की जनता के आशीर्वाद से पिछले 10 साल से वे गांव-ढाणी में लोगों के लिए काम कर रहे हैं.
राव राजेंद्र सिंह को लेकर कही यह बात : अनिल चोपड़ा ने कहा कि आज उन्होंने लोकसभा चुनाव का अपना नामांकन दाखिल किया है. आने वाली 19 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण सीट पर नौजवान और किसान एक किसान के बेटे को मौका देंगे और वे नौजवानों और किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे. भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह जैसे अनुभवी व्यक्ति के साथ चुनावी मुकाबले के सवाल पर उन्होंने कहा, यह देश युवाओं का देश है और उन्हें कांग्रेस ने मौका दिया है. उन्होंने दावा किया कि जनता उन्हें मौका देगी और वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.
10 साल में विकास हुआ ठप : उन्होंने कहा कि छात्र राजनीती के जरिए उन्होंने विद्यार्थियों की आवाज बुलंद की और पिछले दस साल से गांव-ढाणी में जनता के लिए काम कर रहे हैं. स्थानीय प्रत्याशी होने के नाते उन्होंने अपनी स्थिति इस चुनाव में मजबूत बताई है. उन्होंने कहा कि दो बार भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे और देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है, लेकिन जयपुर ग्रामीण विकास से अछूता रहा है. विकास के कोई काम नहीं हुए.
भाजपा की कथनी-करनी में अंतर : भाजपा सरकार की कथनी और करनी में काफी फर्क है. युवाओं पर अग्निपथ जैसी योजना लाद दी गई है. इससे सेना भर्ती में जाने के इच्छुक युवाओं को निराशा हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि अगर वे सांसद बनकर दिल्ली पहुंचते हैं तो सबसे पहले अग्निपथ योजना के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे. उसके लिए चाहे धरना देना पड़े या भूख हड़ताल पर बैठना पड़े. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी का खाता जयपुर ग्रामीण सीट पर जीत के साथ ही खुलेगा.