ETV Bharat / state

शिवरतन शर्मा ने लिखी छत्तीसगढ़ में बीजेपी के विजय की कहानी, सुनिए सीएम की जुबानी - Lok Sabha Election Results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

''नौतपा की कड़ी धूप में पार्टी का झंडा लेकर निकले कार्यकर्ताओं की वजह से आज ये जीत पार्टी को नसीब हुई है. चुनाव प्रबंध समिति ने जो पसीना 45 डिग्री तापमान में बहाया उसी का नतीजा है कि आज छत्तीसगढ़ में कमल खिला है''.

Lok Sabha Election Results 2024
कार्यकर्ताओं ने बहाया कड़ी धूप में पसीना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 6, 2024, 7:04 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 9:48 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंध समिति की चल रही बैठक खत्म हो गई. बैठक में मुख्य रुप से सीएम विष्णु देव साय ने पार्टी कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की. सीएम ने कहा कि नौतपा में जिस तरह से कार्यकर्तओं और नेताओं ने प्रचार का जिम्मा संभाला उसकी वजह से आज ये जीत मिली है. जीत के लिए पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं और हमपर भरोसा जताने के लिए मतदाताओं को कोटि कोटि धन्यवाद देते हैं. देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है.

कार्यकर्ताओं ने बहाया कड़ी धूप में पसीना (ETV Bharat)

शिवरतन शर्मा की तारीफ: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की जमकर तारीफ की. सीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान पारा आसमान पर था. सूरज आग उगल रहा था तब पार्टी कार्यकर्ताओं और चुनाव प्रबंध समिति की जिम्मेदारी संभालने वाले नेताओं ने शानदार काम किया. उनकी बदौलत ही पार्टी को दस सीटों पर विजय मिली.

''केंद्रीय कैबिनेट में किसको जगह मिले ये पीएम का फैसला होगा'': मीडिया के सवालों के जवाब में सीएम साय ने कहा कि ''केंद्रीय कैबिनेट में छत्तीसगढ़ को कितनी जगह मिलती है और किसको जिम्मेदारी मिलती है ये पीएम का अपना विशेषाधिकार है. हमें केंद्रीय नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगी उसे हम पूरा करेंगे''

''लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सरकार बनाने जा रहे हैं. पीएम मोदी को चुनने के लिए हम लोग सभी मतदाताओं का आभार जताते हैं. छत्तीसगढ़ में भी हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया. 11 सीटों में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की. आज की बैठक में हमने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. कार्यकर्ताओं ने कड़ी धूप और नौतपा में अपना पसीना बहाया उनको बधाई देते हैं. उनकी बदौलत ही पार्टी को आज ये विजय मिली है. खास तौर से शिवरतन शर्मा और प्रबंध समिति के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की. केंद्रीय कैबिनेट में किसको जगह मिलती है ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. हमें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे बखूबी पूरा करेंगे''. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

जनता को सीएम ने दिया धन्यवाद: मुख्यमंत्री ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि जो विजय मिली है उसके असली हकदार जनता और हमारे कार्यकर्ता हैं. सीएम ने कहा कि आज की बैठक में जो हमारे विजयी नेता हैं उनका और चुनाव प्रबंध समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली भी जाने वाले हैं.

मेरे बारे में निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा, छत्तीसगढ़ को समृद्ध और विकसित प्रदेश बनाएंगे: बृजमोहन अग्रवाल - raipur newly elected MP
''केंद्रीय कैबिनेट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व बढ़े तो होगी खुशी, कोरबा सीट पर हार का होगा मंथन'':विजय शर्मा - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की रणनीति से मिली कांकेर सीट पर जीत: भोजराज नाग - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंध समिति की चल रही बैठक खत्म हो गई. बैठक में मुख्य रुप से सीएम विष्णु देव साय ने पार्टी कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की. सीएम ने कहा कि नौतपा में जिस तरह से कार्यकर्तओं और नेताओं ने प्रचार का जिम्मा संभाला उसकी वजह से आज ये जीत मिली है. जीत के लिए पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं और हमपर भरोसा जताने के लिए मतदाताओं को कोटि कोटि धन्यवाद देते हैं. देश में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है.

कार्यकर्ताओं ने बहाया कड़ी धूप में पसीना (ETV Bharat)

शिवरतन शर्मा की तारीफ: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की जमकर तारीफ की. सीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान पारा आसमान पर था. सूरज आग उगल रहा था तब पार्टी कार्यकर्ताओं और चुनाव प्रबंध समिति की जिम्मेदारी संभालने वाले नेताओं ने शानदार काम किया. उनकी बदौलत ही पार्टी को दस सीटों पर विजय मिली.

''केंद्रीय कैबिनेट में किसको जगह मिले ये पीएम का फैसला होगा'': मीडिया के सवालों के जवाब में सीएम साय ने कहा कि ''केंद्रीय कैबिनेट में छत्तीसगढ़ को कितनी जगह मिलती है और किसको जिम्मेदारी मिलती है ये पीएम का अपना विशेषाधिकार है. हमें केंद्रीय नेतृत्व जो भी जिम्मेदारी देगी उसे हम पूरा करेंगे''

''लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सरकार बनाने जा रहे हैं. पीएम मोदी को चुनने के लिए हम लोग सभी मतदाताओं का आभार जताते हैं. छत्तीसगढ़ में भी हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया. 11 सीटों में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की. आज की बैठक में हमने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. कार्यकर्ताओं ने कड़ी धूप और नौतपा में अपना पसीना बहाया उनको बधाई देते हैं. उनकी बदौलत ही पार्टी को आज ये विजय मिली है. खास तौर से शिवरतन शर्मा और प्रबंध समिति के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की. केंद्रीय कैबिनेट में किसको जगह मिलती है ये प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. हमें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे बखूबी पूरा करेंगे''. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री

जनता को सीएम ने दिया धन्यवाद: मुख्यमंत्री ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि जो विजय मिली है उसके असली हकदार जनता और हमारे कार्यकर्ता हैं. सीएम ने कहा कि आज की बैठक में जो हमारे विजयी नेता हैं उनका और चुनाव प्रबंध समिति के सदस्यों का सम्मान किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली भी जाने वाले हैं.

मेरे बारे में निर्णय केंद्रीय नेतृत्व करेगा, छत्तीसगढ़ को समृद्ध और विकसित प्रदेश बनाएंगे: बृजमोहन अग्रवाल - raipur newly elected MP
''केंद्रीय कैबिनेट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व बढ़े तो होगी खुशी, कोरबा सीट पर हार का होगा मंथन'':विजय शर्मा - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की रणनीति से मिली कांकेर सीट पर जीत: भोजराज नाग - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
Last Updated : Jun 6, 2024, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.