चंडीगढ़: भारत निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को राज्य में सभी जिलों के उपायुक्तों समेत जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. जिसमें बताया गया कि 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगा. इस बीच 14 टेबलों पर मतगणना शुरू होगी. पंचकूला में 15 राउंड होंगे जबकि कालका में 16 राउंड में काउंटिंग की जाएगी.
8 बजे शुरू होगी वोटिंग काउंटिंग: इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि किसी भी एआरओ के साथ किसी प्रकार की शिकायतें लंबित नहीं होनी चाहिए. पंचकूला के जिला निवार्चन अधिकारी व उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने इस संबंध में अब तक किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चार जून को सुबह 8 बजे दोनों विधानसभा क्षेत्रों के काउंटिंग सेंटर से ईवीएम मतगणना शुरू हो जाएगी.
कालका में 16, पंचकूला में 15 राउंड: वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कालका और पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी. एक-एक टेबल ऑब्जर्वर की लगाई जाएगी. पंचकूला विधानसभा के मतों की गणना के लिए करीब 15 राउंड और कालका विधानसभा में वोटिंग काउंटिंग के लिए करीब 16 राउंड होंगे. मतों की गणना करते समय पहले राउंड का परिणाम क्लियर होने के बाद ही दूसरे राउंड के लिए मशीन लाई जाएगी.
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इतंजाम: कालका व पंचकूला में वोटिंग सेंटर पर सूचना के आदान-प्रदान के लिए मीडिया रूम स्थापित किए जाएंगे. जिसमें राउंड की सूचना दी जाएगी. उम्मीदवारों को मतगणना केंद्रों में चुनाव एजेंट बनाने के बारे में सूचित किया गया है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और काउंटिंग सेटर के रास्तों को सील किया जाएगा. काउंटिंग सेंटर पर किसी भी चीज को साथ लाने की अनुमति नहीं होगी. एजेंट के पास मोबाइल फोन नहीं होगा. काउंटिंग के दौरान ईवीएम की वीडियोग्राफी करने की भी अनुमति नहीं होगी. दोनों मतगणना केंद्रों पर 1-1 एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.