गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे जैसे अपने आखिरी चरण में पहुंच रहा है, राजनितिक दलों में आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है. गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में इससे अछूता नहीं है. यहां भी बड़े नेताओं का दौरा और नेताओं के बयान तेज हो गए हैं. गुरुवार को गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी और फिल्म स्टार रवि किशन ने पत्रकार वार्ता आयोजित किया. जिसमें रवि किशन पूरी तरह से राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश पर हमलावर नजर आए.
भोजपुरी सुपर स्टार ने कहा कि, राहुल गांधी को बीजेपी सरकार पर कोयला घोटाला करने का आरोप लगाने का कोई हक नहीं बनता. वह और उनकी कांग्रेस की पूर्व सरकारें घोटाले में लिपटी रही हैं. उन्होंने भोजपुरी में कहा कि " जेकर पूरा देह करिआ बा, ऊ राहुल गांधी बीजेपी सरकार पर घोटाला क आरोप लगावत बाटअ, 5 जून के भाग जईहै इटली".लोकसभा चुनाव 2024 की ऐसी ही खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
रवि किशन ने कहा कि, देश में 65 वर्ष तक शासन करने वाली कांग्रेस की सरकार देश को कैंसर की तरह खा गई. फिर उसके नेता राहुल गांधी किस मुख से दुनिया में भारत का मान बढ़ाने वाले, नरेंद्र मोदी की सरकार और भाजपा पर घोटाले का आरोप लगाते हैं. वह अपनी सरकार के 2G स्पेक्ट्रम, कोलगेट से लेकर न जाने कौन कौन से घोटाले किए,कितना गिनावें हम.
बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने कहा कि, आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के मामले में निरंतर आगे बढ़ रहा है, कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है खेल से लेकर परिवहन, सीमा सुरक्षा से लेकर सैन्य सुरक्षा प्रणाली, सब में भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है तो क्या यह कांग्रेसियों को दिखाई नहीं देता. ऐसे में वह ऊल जलूल बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि 4 जून को कांग्रेसी जो यह नारा दे रहे हैं कि "भाजपा जाएगी और वह सत्ता में आएंगे" का उनका सपना है. 5 जून को देश के दो शहजादे का टिकट बुक हो गया है. यूपी के शहजादे ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और कांग्रेस के शहजादे इटली निकल जाएंगे.
इसके साथ ही रवि किशन ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर वार करते हुए कहा कि, उनकी सरकार में गुंडई चरम पर थी. अपराधी खुले में घूमते थे. लोगों की जमीन कब्जा करते थे. योगीराज में लोग सुकून से जी रहे हैं और सपा के गुंडे जेल के भीतर सड़ रहे हैं. जनता एक बार फिर मोदी और योगीराज के साथ रामराज के लिए, बीजेपी को 400 सीट के साथ सत्ता में वापस लाने जा रही है.
ये भी पढ़ें:गोरखपुर में त्रिकोणीय बना चुनाव; रवि किशन ने कहा- मुंबई छोड़कर गोरखपुर में बस गए, विरोधियों को दिखता नहीं क्या?