ETV Bharat / state

यूपी में महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ा; किसको मिलेगा फायदा, भाजपा या सपा-कांग्रेस या बसपा - UP Lok Sabha Election 2024

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में हुए मतदान में महिलाओं और पुरुषों के वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया है. जहां पुरुषों का मत प्रतिशत 51.31 रहा, वहीं 57.12 फीसद महिलाओं ने वोट डाले. 5.41 प्रतिशत अन्य मतदाताओं की संख्या इस चुनाव में रही है.

Etv Bharat
मतदान के लिए लाइन में लगीं महिलाओं का फाइल फोटो. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 9:42 AM IST

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग ने छठे चरण में विभिन्न राज्यों में मतदान का आंकड़ा जारी किया है. इसके अलावा कितने लोगों ने मतदान किया उनमें महिलाओं और पुरुषों का क्या परसेंटेज रहा, इसकी भी पूरी जानकारी दी गई है.

देश की 58 लोकसभा सीटों पर हुए छठे चरण के चुनाव में वोटिंग 63.37 प्रतिशत रही है. जबकि उत्तर प्रदेश में मतदान का आंकड़ा 54.5 फीसद रहा. यूपी में महिलाओं ने वोटिंग के मामले ने में पुरुषों को पछाड़कर बाजी मारी है. लगातार महिलाएं अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने में पुरुषों को पीछे छोड़ रही हैं.

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में हुए मतदान में महिलाओं और पुरुषों के वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया है. जहां पुरुषों का मत प्रतिशत 51.31 रहा, वहीं 57.12 फीसद महिलाओं ने वोट डाले. 5.41 प्रतिशत अन्य मतदाताओं की संख्या इस चुनाव में रही है.

उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट पर नौ लाख 46,076 मतदाताओं ने वोट किया. 51.82 फीसदी वोटिंग रही. अंबेडकर नगर में 11 लाख 76,920 मतदाताओं ने वोट डाले. यहां का मतदान प्रतिशत 61.58 रहा. आजमगढ़ में 10,49,205 मतदाताओं ने वोट डाला. मतदान प्रतिशत 56.16 रहा.

बस्ती में 10 लाख 78,313 मतदाताओं ने वोट किया और मतदान प्रतिशत 56.67 रहा. भदोही में 10 लाख 81,465 मतदाताओं ने वोट डाला और मतदान प्रतिशत 53.07 रहा. डुमरियागंज में 10 लाख 19,548 मतदाताओं ने वोट डाला और वोट प्रतिशत 51.57 रहा.

जौनपुर में 10 लाख 99 हजार 223 वोट पड़े. मतदान प्रतिशत 55.59 रहा. लालगंज में 10 लाख 53 वोट पड़े मतदान प्रतिशत 54.38 रहा. मछली शहर में 10,57,361 मत पड़े. मतदान प्रतिशत 54.49 रहा. फूलपुर में 10,10,909 वोट पड़े मतदान प्रतिशत 48.91 रहा.

प्रतापगढ़ में 9,43,245 वोट पड़े. मतदान प्रतिशत 51.45 रहा. संत कबीर नगर में 10,89,154 वोट पड़े और मतदान प्रतिशत 52.57 रहा. श्रावस्ती में 10,46,253 वोट पड़े. मतदान प्रतिशत 52.53 रहा और सुल्तानपुर में 10 लाख 30 हजार 583 वोट पड़े. कुल मतदान प्रतिशत 56.63 रहा.

अब 4 जून को होने वाली मतगणना में देखना ये होगा कि महिलाओं का बढ़ा मतदान प्रतिशत किसके खाते में गया है. यानी महिलाओं भाजपा और उसके सहयोगी दलों को वोट किया है या फिर सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों को या बसपा सुप्रीमो मायावती के लड़ाकों को.

ये भी पढ़ेंः मोदी-योगी क्या तोड़ पाएंगे गाजीपुर-घोसी का चक्रव्यूह? दोनों सीटों पर अब तक मुश्किल से ही खिला कमल

ये भी पढ़ेंः लू के लॉकडाउन और नौतपा में कहीं जल न जाए आपका घर, फायर विभाग इन गाइडलाइन को जरूर मानें

ये भी पढ़ेंः घोसी-गाजीपुर में क्या बसपा दोहराएगी 2019 का रिजल्ट, देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पूर्वांचल की राजनीति में होने वाला है कुछ बड़ा, नारद राय के बाद धनंजय सिंह की पत्नी ने अमित शाह से की मुलाकात

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग ने छठे चरण में विभिन्न राज्यों में मतदान का आंकड़ा जारी किया है. इसके अलावा कितने लोगों ने मतदान किया उनमें महिलाओं और पुरुषों का क्या परसेंटेज रहा, इसकी भी पूरी जानकारी दी गई है.

देश की 58 लोकसभा सीटों पर हुए छठे चरण के चुनाव में वोटिंग 63.37 प्रतिशत रही है. जबकि उत्तर प्रदेश में मतदान का आंकड़ा 54.5 फीसद रहा. यूपी में महिलाओं ने वोटिंग के मामले ने में पुरुषों को पछाड़कर बाजी मारी है. लगातार महिलाएं अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने में पुरुषों को पीछे छोड़ रही हैं.

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में हुए मतदान में महिलाओं और पुरुषों के वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया है. जहां पुरुषों का मत प्रतिशत 51.31 रहा, वहीं 57.12 फीसद महिलाओं ने वोट डाले. 5.41 प्रतिशत अन्य मतदाताओं की संख्या इस चुनाव में रही है.

उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट पर नौ लाख 46,076 मतदाताओं ने वोट किया. 51.82 फीसदी वोटिंग रही. अंबेडकर नगर में 11 लाख 76,920 मतदाताओं ने वोट डाले. यहां का मतदान प्रतिशत 61.58 रहा. आजमगढ़ में 10,49,205 मतदाताओं ने वोट डाला. मतदान प्रतिशत 56.16 रहा.

बस्ती में 10 लाख 78,313 मतदाताओं ने वोट किया और मतदान प्रतिशत 56.67 रहा. भदोही में 10 लाख 81,465 मतदाताओं ने वोट डाला और मतदान प्रतिशत 53.07 रहा. डुमरियागंज में 10 लाख 19,548 मतदाताओं ने वोट डाला और वोट प्रतिशत 51.57 रहा.

जौनपुर में 10 लाख 99 हजार 223 वोट पड़े. मतदान प्रतिशत 55.59 रहा. लालगंज में 10 लाख 53 वोट पड़े मतदान प्रतिशत 54.38 रहा. मछली शहर में 10,57,361 मत पड़े. मतदान प्रतिशत 54.49 रहा. फूलपुर में 10,10,909 वोट पड़े मतदान प्रतिशत 48.91 रहा.

प्रतापगढ़ में 9,43,245 वोट पड़े. मतदान प्रतिशत 51.45 रहा. संत कबीर नगर में 10,89,154 वोट पड़े और मतदान प्रतिशत 52.57 रहा. श्रावस्ती में 10,46,253 वोट पड़े. मतदान प्रतिशत 52.53 रहा और सुल्तानपुर में 10 लाख 30 हजार 583 वोट पड़े. कुल मतदान प्रतिशत 56.63 रहा.

अब 4 जून को होने वाली मतगणना में देखना ये होगा कि महिलाओं का बढ़ा मतदान प्रतिशत किसके खाते में गया है. यानी महिलाओं भाजपा और उसके सहयोगी दलों को वोट किया है या फिर सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों को या बसपा सुप्रीमो मायावती के लड़ाकों को.

ये भी पढ़ेंः मोदी-योगी क्या तोड़ पाएंगे गाजीपुर-घोसी का चक्रव्यूह? दोनों सीटों पर अब तक मुश्किल से ही खिला कमल

ये भी पढ़ेंः लू के लॉकडाउन और नौतपा में कहीं जल न जाए आपका घर, फायर विभाग इन गाइडलाइन को जरूर मानें

ये भी पढ़ेंः घोसी-गाजीपुर में क्या बसपा दोहराएगी 2019 का रिजल्ट, देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पूर्वांचल की राजनीति में होने वाला है कुछ बड़ा, नारद राय के बाद धनंजय सिंह की पत्नी ने अमित शाह से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.