सोनीपत/करनाल/फतेहाबाद: बीजेपी ने राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली को सोनीपत लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद से मोहन लाल बड़ौली ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इस दौरान मोहन लाल बड़ौली ने दावा किया कि इस बार वो पिछली बार से भी ज्यादा वोट के अंतर से जीतेंगे, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है और विपक्ष के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई नेता ही नहीं बचा है.
'कांग्रेस के पास नहीं बचे उम्मीदवार': विपक्ष के पास जनता के बीच में जाने के लिए कोई भी मुद्दा नहीं बचा है. इसलिए इस बार भी केंद्र में बीजेपी पार्टी तीसरी बार सरकार बना रही है. मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं. वो सोनीपत लोकसभा सीट से चुनाव हार चुके हैं. इस बार भी अगर वो चुनावी मैदान में उतरे तो बड़े वोटों के अंतर से हारेंगे. बीजेपी उम्मीदवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था सबसे ज्यादा डगमगाई हुई थी. विपक्ष हमेशा जनता को बरगलाने का काम करता है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के हित में कार्य किए हैं.
'कांग्रेस जनता को बरगलाने का काम करती है': सोनीपत सेक्टर 7 स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचे राज्यमंत्री महिपाल ढांडा ने लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर के घेराव की कोशिश की. इस बारे में राज्यमंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए इस तरह के प्रदर्शन कर रही है. अरविंद केजरीवाल ने अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए शराब नीति बनाई थी. परिवर्तन निदेशालय ने इस शराब कांड में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है. वो सब अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सरकारी गवाह हैं. कांग्रेस पर उन्होंने कहा कि ये जनता को हमेशा बरगलाने का काम करते हैं, लेकिन अब जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली.
'ना कांग्रेस के पास उम्मीदवार, ना मुद्दा': करनाल लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पास ना उम्मीदवार बचे हैं और ना मुद्दे. बाकि जनता फैसला करेगी कि वो किसे चाहती है. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मनोहर लाल ने कहा कि जैसे कर्म किए हैं, वैसा हुआ है, वो खुद बोलते थे कि ये एजेंसियां किसी को पकड़ती नहीं हैं. अब उनकी बातों पर फूल चढ़ाए जा रहे हैं.
'चुनाव से भाग रहे कांग्रेसी नेता': फतेहाबाद में सिरसा लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई नेता चुनाव लड़ना नहीं चाहता. वो चुनाव से भाग रहे हैं. इसलिए उन्होंने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है. अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहब और भगत सिंह की फोटो लगाने वाले सबसे बड़े घोटालेबाज निकले. ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को बार-बार नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन वो पेश नहीं हो रहे थे. इससे साबित हो गया था कि उन्होंने बहुत बड़ा घोटाला कर रखा है.